नई दिल्ली: एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. अब नए मामले में तिहाड़ जेल के डीजी ने बड़ी कारवाई की है. उन्होंने 50 कर्मचारी को नौकरी से निष्कासित करने को लेकर नोटिस जारी किया है. तिहाड़ जेल के अधिकारियों के अनुसार, साल 2020 में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के जरिए तिहाड़ में अलग-अलग पदों पर बॉयोमेट्रिक तरीके से भर्तियां हुई थी.
दरअसल, तिहाड़ जेल के डीजी ने इन 50 जेल कर्मचारियों का बायोमेट्रिक से मिलान नहीं होने के बाद यह कार्रवाई की है. जिन कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का नोटिस जारी किया गया है उसमें 9 सहायक अधीक्षक, 39 वार्डर और दो मेट्रन शामिल हैं. डीएसएसएसबी से इन अधिकारियों की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान बायोमेट्रिक्स और फोटोग्राफ में विसंगति की रिपोर्ट के बाद सेवाएं समाप्त करने का नोटिस जारी किया गया था. दिल्ली जेल विभाग ने 30 नवंबर को इन सभी कर्मचारियों को 1 महीने का नोटिस देकर निलंबित कर दिया गया है.
भर्ती के बाद जेल विभाग ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) के सहयोग से 477 अधिकारियों का बायोमेट्रिक और फोटोग्राफ सत्यापन किया, जिनमें से 50 अधिकारियों के बायोमेट्रिक और फोटोग्राफ मैच नहीं हुए. ये सभी अधिकारी वर्ष 2020 में शामिल हुए थे. ऐसे में इन अधिकारियों और कर्मचारी की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी की आशंका जाहिर हो रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.
तिहाड़ जेल के पीआरओ अरविंद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, इन अधिकारी और कर्मचारियों का बायोमेट्रिक मिलान 2 से अधिक बार किया गया, लेकिन इनका सत्यापन नहीं हो पाया.