ETV Bharat / state

पड़ोसी की प्रताड़ना से घर बेच रहा परिवार, उदासीन बना पुलिस प्रशासन - दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ट्वीट

तिलक नगर इलाके के गणेश नगर में रहने वाला एक परिवार पड़ोसी की हरकतों से परेशान होकर अपना घर बेचने को मजबूर है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनका पड़ोसी उनके मकान को जबरन खरीदना चाहता है. इसके लिए वो घर की महिलाओं और लड़कियों पर भद्दे कमेंट करता रहता है. इस बात की शिकायत उन्होंने तिलक नगर थाने में भी कराई, लेकिन महीने भर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

family-selling-house-due-to-harassment-of-neighbor-in-tilak-nagar
पड़ोसी की प्रताड़ना से घर बेच रहा परिवार
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:19 PM IST

नई दिल्ली: तिलक नगर इलाके के गणेश नगर में रहने वाला एक परिवार पड़ोसी की हरकतों से परेशान होकर अपना घर बेचने को मजबूर है. अब वे अपना घर बार छोड़कर कहीं और जाने का मन बना चुके हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके सामने वाले मकान में रहने वाला परिवार उनके मकान को जबरन खरीदना चाहता है. जिसके चलते वह इस घर की महिलाओं और लड़कियों पर गन्दे और भद्दे कमेंट करता रहता है. इस संबंध में उन्होंने तिलक नगर थाने में शिकायत भी दी है, लेकिन महीने भर होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पड़ोसी की प्रताड़ना से घर बेच रहा परिवार

उदासीन बना पुलिस प्रशासन

पिछले 1 महीने से गणेश नगर में रहने वाला एक परिवार अपने पड़ोसी की हरकतों से परेशान होकर अपना यह घर बेचने को मजबूर हैं. इसके लिए उन्होंने बाकायदा बोर्ड भी लगा दिया है. पीड़ित परिवार ने पड़ोसी द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत तिलक नगर थाने में एक बार नहीं कई बार की है. बावजूद इसके पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं जब थक हार कर इस परिवार ने 3 दिन पहले जिले के डीसीपी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ट्वीट किया तो एसएचओ कार्रवाई करने की बजाय इस परिवार को ट्वीट करने के लिए सवाल जवाब कर रहे हैं. अब यह परिवार इतना परेशान हो चुका है कि अपना मकान बेचने को तैयार है.

पड़ोसी की हरकतों से परेशान

पीड़ित परिवार का आरोप है कि वे जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसमें दो फ्लोर उनके हैं और 2 फ्लोर सामने रहने वाले परिवार के हैं. सामने रहने वाला परिवार उन पर इन दोनों फ्लोर को उन्हें बेचने का दबाव बना रहा है. इसके लिए वह अक्सर इस घर की महिलाओं और लड़कियों पर बाहर निकलते ही भद्दे-भद्दे कमेंट करता है. इतना ही नहीं एक बार पीड़ित परिवार की बेटी छत पर थी तो सामने वाले परिवार ने उसकी फोटो और वीडियो बनाने की कोशिश की. इन तमाम बातों की शिकायत तिलक नगर थाने में लिखित रूप से दे दी गई, लेकिन महीने भर बीतने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

थाने के चक्कर काटने को मजबूर

परिवार का कहना है कि वह लगातार हर दूसरे दिन थाने के चक्कर काटते हैं और थाने में घंटों बैठे रहते हैं. लेकिन बार-बार एसएचओ साहब बहाना बनाकर उनसे मिलते नहीं. ऐसी हालत में क्या करें पूरा परिवार मानसिक तौर पर परेशान है. इस परिवार में दो सीनियर सिटीजन भी हैं. सब लोग इतने तंग हो चुके हैं कि अब यहां से मकान बेचकर कहीं और चले जाने का फैसला किया है.

नई दिल्ली: तिलक नगर इलाके के गणेश नगर में रहने वाला एक परिवार पड़ोसी की हरकतों से परेशान होकर अपना घर बेचने को मजबूर है. अब वे अपना घर बार छोड़कर कहीं और जाने का मन बना चुके हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके सामने वाले मकान में रहने वाला परिवार उनके मकान को जबरन खरीदना चाहता है. जिसके चलते वह इस घर की महिलाओं और लड़कियों पर गन्दे और भद्दे कमेंट करता रहता है. इस संबंध में उन्होंने तिलक नगर थाने में शिकायत भी दी है, लेकिन महीने भर होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पड़ोसी की प्रताड़ना से घर बेच रहा परिवार

उदासीन बना पुलिस प्रशासन

पिछले 1 महीने से गणेश नगर में रहने वाला एक परिवार अपने पड़ोसी की हरकतों से परेशान होकर अपना यह घर बेचने को मजबूर हैं. इसके लिए उन्होंने बाकायदा बोर्ड भी लगा दिया है. पीड़ित परिवार ने पड़ोसी द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत तिलक नगर थाने में एक बार नहीं कई बार की है. बावजूद इसके पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं जब थक हार कर इस परिवार ने 3 दिन पहले जिले के डीसीपी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ट्वीट किया तो एसएचओ कार्रवाई करने की बजाय इस परिवार को ट्वीट करने के लिए सवाल जवाब कर रहे हैं. अब यह परिवार इतना परेशान हो चुका है कि अपना मकान बेचने को तैयार है.

पड़ोसी की हरकतों से परेशान

पीड़ित परिवार का आरोप है कि वे जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसमें दो फ्लोर उनके हैं और 2 फ्लोर सामने रहने वाले परिवार के हैं. सामने रहने वाला परिवार उन पर इन दोनों फ्लोर को उन्हें बेचने का दबाव बना रहा है. इसके लिए वह अक्सर इस घर की महिलाओं और लड़कियों पर बाहर निकलते ही भद्दे-भद्दे कमेंट करता है. इतना ही नहीं एक बार पीड़ित परिवार की बेटी छत पर थी तो सामने वाले परिवार ने उसकी फोटो और वीडियो बनाने की कोशिश की. इन तमाम बातों की शिकायत तिलक नगर थाने में लिखित रूप से दे दी गई, लेकिन महीने भर बीतने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

थाने के चक्कर काटने को मजबूर

परिवार का कहना है कि वह लगातार हर दूसरे दिन थाने के चक्कर काटते हैं और थाने में घंटों बैठे रहते हैं. लेकिन बार-बार एसएचओ साहब बहाना बनाकर उनसे मिलते नहीं. ऐसी हालत में क्या करें पूरा परिवार मानसिक तौर पर परेशान है. इस परिवार में दो सीनियर सिटीजन भी हैं. सब लोग इतने तंग हो चुके हैं कि अब यहां से मकान बेचकर कहीं और चले जाने का फैसला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.