ETV Bharat / state

सागरपुर पुलिस ने नकली इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, टेंडर दिलाने का झांसा देकर लोंगों से वसूलता था पैसे

Fake police inspector arrested in Sagarpur: सागरपुर थाना पुलिस ने एक नकली पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले कई महीनों से अपने आप को सागरपुर थाने का एडिशनल एसएचओ बताकर और लोगों के बीच रौब गांठता था. लोगों को टेंडर दिलाने के नाम पर उनसे पैसे भी वसूलता था. पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहने होने की वजह से लोग भी उसके झांसे में आ जाते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 4:48 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने का धंधा जोरों पर है. ऐसे ही एक नकली पुलिस वाले को सागरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण नाम का यह आरोपी अपने आप को सागरपुर थाने में एडिशनल एसएचओ बता कर लोगों के बीच जाता था. साथ ही लोगों को बड़े-बड़े टेंडर दिलाने के झांसे में लेता और उनसे लाखों रुपए वसूलता था.

आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर जिस पर तीन स्टार लगे होते थे, जहां-तहां मार्केट में गस्त करने पहुंच जाता था. खुद को सागरपुर थाने का एडिशनल एसएचओ बताता था. थाने के पुलिस वाले भी उसे सैल्यूट करते थे. लेकिन एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आया और फिर बुधवार को नकली इंस्पेक्टर आरके शर्मा उर्फ लक्ष्मी नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो धक्का देकर ले गए चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

दरअसल आरोपी, शिकायतकर्ता को दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में कैंटीन और पार्किंग का ठेका दिलाने की बात करते हुए उसके बदले में उससे पैसे की मांग कर रहा था. इस पर शिकायतकर्ता को जब शक हुआ तो उसने आला अधिकारियों को इस बात की शिकायत दी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस नकली इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है.

हालांकि जिस तरह से यह मामला सामने आया है उसमें कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही या फिर मिलीभगत सामने आ रही है. जिसकी जांच की जा रही है. आरोपी पिछले कई महीने से इलाके में नकली इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा था और थाने के पुलिस वाले भी उसे पहचान नहीं सके या उस पर कभी शक नहीं हुआ. पुलिस को आरोपी के कब्जे से पुलिस की वर्दी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें- Sextortion Gang: बुजुर्गों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने का धंधा जोरों पर है. ऐसे ही एक नकली पुलिस वाले को सागरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण नाम का यह आरोपी अपने आप को सागरपुर थाने में एडिशनल एसएचओ बता कर लोगों के बीच जाता था. साथ ही लोगों को बड़े-बड़े टेंडर दिलाने के झांसे में लेता और उनसे लाखों रुपए वसूलता था.

आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर जिस पर तीन स्टार लगे होते थे, जहां-तहां मार्केट में गस्त करने पहुंच जाता था. खुद को सागरपुर थाने का एडिशनल एसएचओ बताता था. थाने के पुलिस वाले भी उसे सैल्यूट करते थे. लेकिन एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आया और फिर बुधवार को नकली इंस्पेक्टर आरके शर्मा उर्फ लक्ष्मी नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो धक्का देकर ले गए चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

दरअसल आरोपी, शिकायतकर्ता को दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में कैंटीन और पार्किंग का ठेका दिलाने की बात करते हुए उसके बदले में उससे पैसे की मांग कर रहा था. इस पर शिकायतकर्ता को जब शक हुआ तो उसने आला अधिकारियों को इस बात की शिकायत दी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस नकली इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है.

हालांकि जिस तरह से यह मामला सामने आया है उसमें कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही या फिर मिलीभगत सामने आ रही है. जिसकी जांच की जा रही है. आरोपी पिछले कई महीने से इलाके में नकली इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा था और थाने के पुलिस वाले भी उसे पहचान नहीं सके या उस पर कभी शक नहीं हुआ. पुलिस को आरोपी के कब्जे से पुलिस की वर्दी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें- Sextortion Gang: बुजुर्गों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.