नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने रविवार को ही ऐलान कर दिया था कि दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइट के साथ-साथ फैक्ट्रियां खुलेंगी, लेकिन फैक्ट्री ऑनर का कहना है कि पास बनाने में बहुत दिक्कत हो रही है. जल्दी पास बन ही नहीं रह हैं, ऐसे में फैक्ट्रियां कैसे खुलेंगी. दरअसल दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया (Mayapuri industrial area) में काफी फैक्ट्री 3 दिन के बाद भी नहीं खुल पाई है. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि पास नहीं मिल पा रहा है.
पास नहीं बन पाने की वजह से फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर और फैक्ट्री चलाने वाले ऑनर घर से निकलकर फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. क्योंकि रास्ते मे पुलिस चेकिंग में दिक्कत होती है. मायापुरी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (Mayapuri industrial area) के जनरल सेक्रेटरी नीरज सहगल ने कहा कि जब पास के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है, तो उसमें से अधिकतर पास कैंसिल हो जाता है.
यह भी पढ़ेंः-अनलॉक में भी फैक्ट्री मालिक परेशान, दिक्कतों का कर रहे सामना
वहीं कैंसिल होने का कोई ठोस कारण भी नहीं बताया जाता है और न ही कोई उपाय बताये जाते हैं. क्या करें, क्या ना करें? यह फैक्ट्री चलाने वाले को समझ में नहीं आ रहा है. बता दें कि मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया नई दिल्ली डीएम के अंतर्गत आता है, लेकिन कन्फ्यूजन की वजह से कभी वेस्ट डीएम के ऑफिस से इंक्वायरी होती है, तो कभी साउथ वेस्ट डीएम ऑफिस से, जिसको लेकर भी यहां के फैक्ट्री ऑनर को काफी परेशानी हो रही है.