ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन सड़क हादसे के 40 घंटे बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ खाली, तीन लोगों की गई थी जान - Delhi Road Accident

Delhi Road Accident, Rajouri Garden road accident: दिल्ली के राजौरी गार्डन में तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों की जान ले ली थी. वहीं, अब हादसे के 40 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. बताया जा रहा है कि पुलिस की कई टीम कार सवार आरोपी की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2023, 9:01 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन में इलाके में तीन जिंदगी छीनने वाली तेज रफ्तार कार का लगभग 40 घंटे बाद भी पुलिस पता नहीं लगा पाई है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर का कहना है कि पुलिस की कई टीम कार सवार आरोपी की तलाश कर रही है, जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है.

दरअसल, राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों की जान ले ली. जानकारी के अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार के थे. बताया जा रहा कि स्कूटी से जा रहे पति-पत्नी और उनके दो बेटों को कार ने पीछे से टक्कर मारी थी. इस घटना में पिता और दोनों पुत्र की मौत हो गई. जबकि मां अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

घटना के बाद घायलों को पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परिवार के मुखिया दिनेश और उनके 8 साल के पुत्र को मृत घोषित कर दिया था. जबकि दिनेश की पत्नी और 8 महीने के पुत्र का इलाज चल रहा था. वहीं आज मंगलवार देर शाम दूसरे लड़के की भी मौत हो गई. हादसे के वक्त दिनेश रमेश नगर में अपने रिश्तेदार से मिलकर उत्तम नगर स्थित घर लौट रहे थे.

डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की कई टीम कार सवार की तलाश में जुटी है. साथ ही हादसे वाली जगह और आगे के रूट पर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है, कहा जा रहा कि कार की पहचान कर ली गई है. चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा, जिसकी गलती से एक भरा पूरा परिवार खत्म हो गया. फिलहाल, पुलिस एफआईआर दर्ज कार सवार को ढूंढने में लगी है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन में इलाके में तीन जिंदगी छीनने वाली तेज रफ्तार कार का लगभग 40 घंटे बाद भी पुलिस पता नहीं लगा पाई है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर का कहना है कि पुलिस की कई टीम कार सवार आरोपी की तलाश कर रही है, जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है.

दरअसल, राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों की जान ले ली. जानकारी के अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार के थे. बताया जा रहा कि स्कूटी से जा रहे पति-पत्नी और उनके दो बेटों को कार ने पीछे से टक्कर मारी थी. इस घटना में पिता और दोनों पुत्र की मौत हो गई. जबकि मां अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

घटना के बाद घायलों को पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परिवार के मुखिया दिनेश और उनके 8 साल के पुत्र को मृत घोषित कर दिया था. जबकि दिनेश की पत्नी और 8 महीने के पुत्र का इलाज चल रहा था. वहीं आज मंगलवार देर शाम दूसरे लड़के की भी मौत हो गई. हादसे के वक्त दिनेश रमेश नगर में अपने रिश्तेदार से मिलकर उत्तम नगर स्थित घर लौट रहे थे.

डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की कई टीम कार सवार की तलाश में जुटी है. साथ ही हादसे वाली जगह और आगे के रूट पर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है, कहा जा रहा कि कार की पहचान कर ली गई है. चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा, जिसकी गलती से एक भरा पूरा परिवार खत्म हो गया. फिलहाल, पुलिस एफआईआर दर्ज कार सवार को ढूंढने में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.