ETV Bharat / state

MCD Election 2022: वेस्ट दिल्ली में कुछ इस तरह प्रचार कर रहे हैं आप और बीजेपी - एमसीडी चुनाव प्रचार

एमसीडी चुनाव प्रचार के गिनती के दो दिन रह गए हैं. ऐसे में जहां बीजेपी स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही है तो वहीं दूसरी तरफ आप विधायक प्रत्याशी के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं.

delhi news
एमसीडी चुनाव प्रचार
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव प्रचार के गिनती के दो दिन रह गए हैं. इसी को लेकर सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में जनकपुरी वेस्ट वार्ड नंबर 106 के बीजेपी प्रत्याशी उर्मिला चावला के समर्थन में सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने जनसभा आयोजित की. इस सभा में लोगों की काफी भीड़ थी. इस जनसभा में प्रत्याशी उर्मिला चावला के साथ-साथ उनके पति नरेंद्र चावला, सांसद प्रवेश वर्मा और अन्य बीजेपी के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.

इस मौके पर सांसद और अभिनेता रवि किशन ने लोगों को डायलॉग सुनाएं और उर्मिला चावला के समर्थन में वोट मांगे. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भोली सी शक्ल बनाकर 100 रुपये की शर्ट पहन कर यह आदमी आप लोगों को बेवकूफ बना रहा है. दूसरी तरफ शराब का मामला हो, यमुना सफाई की समस्या हो या फिर प्रदूषण की हो, यह सब आपको दे रहा है. हम गोरखपुर से जीरो पोलूशन से आए हैं. यहां आकर लगता है कि 10-15 किलो धुआं पी गए. इसलिए इस बार भी बीजेपी को जीत दिलाइए.

एमसीडी चुनाव प्रचार

ये भी पढ़ें : आप प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज, डांस के दौरान पिस्टल लहराते वीडियो वायरल

वहीं, इसी वार्ड से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी गीतू सब्बरवाल के समर्थन में आप विधायक राजेश ऋषि ने डोर टू डोर कैंपेन किया. वो चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में हर एक वोटर तक पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं. समर्थकों की भारी भीड़ के साथ वार्ड के अलग-अलग इलाके में पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान आप विधायक राजेश ऋषि ने कहा कि हमारी पार्टी में प्रत्याशी को स्टार या सेलिब्रिटी लाने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि उनकी पार्टी ने काम किया है और जो काम करते हैं उन्हें किसी स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं होती है. आप प्रत्याशी गीतू सब्बरवाल का कहना है कि बीजेपी पार्षद ने विकास के कोई काम नहीं कराए हैं, इसलिए जनता इस बार बदलाव चाहती है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली एम्स का सर्वर हुआ बहाल, अभी भी मैनुअल मोड पर चलेंगी सेवाएं

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव प्रचार के गिनती के दो दिन रह गए हैं. इसी को लेकर सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में जनकपुरी वेस्ट वार्ड नंबर 106 के बीजेपी प्रत्याशी उर्मिला चावला के समर्थन में सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने जनसभा आयोजित की. इस सभा में लोगों की काफी भीड़ थी. इस जनसभा में प्रत्याशी उर्मिला चावला के साथ-साथ उनके पति नरेंद्र चावला, सांसद प्रवेश वर्मा और अन्य बीजेपी के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.

इस मौके पर सांसद और अभिनेता रवि किशन ने लोगों को डायलॉग सुनाएं और उर्मिला चावला के समर्थन में वोट मांगे. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भोली सी शक्ल बनाकर 100 रुपये की शर्ट पहन कर यह आदमी आप लोगों को बेवकूफ बना रहा है. दूसरी तरफ शराब का मामला हो, यमुना सफाई की समस्या हो या फिर प्रदूषण की हो, यह सब आपको दे रहा है. हम गोरखपुर से जीरो पोलूशन से आए हैं. यहां आकर लगता है कि 10-15 किलो धुआं पी गए. इसलिए इस बार भी बीजेपी को जीत दिलाइए.

एमसीडी चुनाव प्रचार

ये भी पढ़ें : आप प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज, डांस के दौरान पिस्टल लहराते वीडियो वायरल

वहीं, इसी वार्ड से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी गीतू सब्बरवाल के समर्थन में आप विधायक राजेश ऋषि ने डोर टू डोर कैंपेन किया. वो चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में हर एक वोटर तक पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं. समर्थकों की भारी भीड़ के साथ वार्ड के अलग-अलग इलाके में पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान आप विधायक राजेश ऋषि ने कहा कि हमारी पार्टी में प्रत्याशी को स्टार या सेलिब्रिटी लाने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि उनकी पार्टी ने काम किया है और जो काम करते हैं उन्हें किसी स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं होती है. आप प्रत्याशी गीतू सब्बरवाल का कहना है कि बीजेपी पार्षद ने विकास के कोई काम नहीं कराए हैं, इसलिए जनता इस बार बदलाव चाहती है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली एम्स का सर्वर हुआ बहाल, अभी भी मैनुअल मोड पर चलेंगी सेवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.