नई दिल्ली: राजधानी के हरी नगर इलाके में बुजुर्ग द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश करने की घटना सामने आई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम जगजीत सिंह है, जिनकी उम्र करीब 60 साल है. वे आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान थे और आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया.
यह भी पता चला है कि उनका बेटा लगभग 17 साल पहले अमेरिका चला गया था, जबकि बेटी इसी साल फरवरी में अमेरिका गई है. वर्तमान में वह अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. घटना के समय जगजीत सिंह के कमरे में गोली चलने की आवाज आने के बाद उनकी पत्नी कमरे में गई तो देखा कि वे खून से लथपथ पड़े थे. इसके बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसी दौरान पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें-नोएडा: सिलिकॉन सिटी सोसाइटी में एक्सपोर्ट कंपनी के एचआर मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
जब पुलिस की टीम घर पहुंची तो उनके कमरे से दो पिस्टल और चार कारतूस मिले. पुलिस ने मामला आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है और इंतजार कर रही है कि बुजुर्ग की स्थिति सही होने पर उनका बयान लिया जाए. उनसे आत्महत्या करने की कोशिश की वजह पूछे जाने के साथ हथियार के लाइसेंस होने के बारे में भी पूछताछ की जाएगी. उनकी पत्नी से मिली जानकारी के अनुसार, बेटी और बेटे के अमेरिका चले जाने के बाद वे मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान थे. बुजुर्ग को हार्ट अटैक भी आ चुका है और पैसे की जरूरत के कारण उन्हें अपना ऑटो भी बेचना पड़ा था.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: द्वारका में कार में मिली प्रॉपर्टी डीलर का शव, आत्महत्या की आशंका