नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में गाड़ी खड़ा करने के झगड़े में घायल हुए बुजुर्ग की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सुभाष नगर इलाके में 5 नवंबर की रात को हुई वारदात में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाप-बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर का कहना है इस मामले में और धाराएं जोड़ी जाएंगी.
राजधानी में पार्किंग एक बड़ी समस्या है. कई बार पार्किंग को लेकर लोगों के बीच जानलेवा झगड़े हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके के सुभाष नगर में 5 नवंबर को हुई थी. घर के नीचे कार खड़ी करने को लेकर शख्स ने पड़ोसी 72 साल के बुजुर्ग को उठाकर रोड पर पटक दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई. पिछले 11 दिन तक अस्पताल में इलाज के बाद आखिरकार वे जिंदगी की जंग हार गए.
यह भी पढ़ें- बिहार से इलाज कराने आए अधेड़ की बालकनी से गिरकर संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस कर रही जांच
घटना सुभाष नगर के तीन ब्लॉक की है. अभिषेक प्रताप सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेकर यूपी से लौटे थे. उनकी कार की पार्किंग वाली जगह पर पड़ोस में रहने वाले मदान परिवार ने अपनी कार खड़ी की हुई थी. इसको लेकर अजय प्रताप ने राजकुमार मदन से बात की और गाड़ी हटाने के लिए कहा. उनके पीछे उनके दोनों बेटे आयुष और शुभम मदान भी आ गए और अजय के साथ मारपीट करने लगे.
इस बीच अजय के पिता अमर सिंह(72) ने जब झगड़ा होते देखा तो घर के नीचे आकर हुए बीच-बचाव करने लगे. अजय का आरोप है कि इस बीच राजकुमार मदान के दोनों बेटों ने उनके पिता को उठाकर सड़क पर पटक दिया, जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई. आनन-फ़ान में पिता को उठाकर वे अस्पताल ले गए. बुधवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया.
अभिषेक प्रताप का कहना है कि मदान परिवार भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालय में कार्यरत है. और उनसे गाड़ी खड़ी करने को लेकर पहले भी एक-दो बार कहा सुनी हुई थी. लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि महज गाड़ी पार्क करने को लेकर उनके बुजुर्ग पिता पर हमला कर देंगे. अजय का यह भी कहना है कि उन्हें जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया गया, जिसकी वे शिकायत कर चुके हैं. हालांकि इस मामले में घटना के अगले दिन ही पुलिस ने धारा 308 के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें- Murder Accused Arrested: सुल्तानपुरी इलाके में हुए हत्या मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार