नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति मामले को लेकर लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं. इसी कड़ी में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मंगलवार को करीब साढ़े 6 घंटे पूछताछ की. ED की टीम तिहाड़ जेल सुबह साढ़े 11 बजे गई और शाम करीब 6 बजे निकली. वहीं, सिसोदिया के PA देवेंद्र शर्मा को CBI ने सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया था. सूचना है कि उनसे टीम कड़ी पूछताछ कर रही है. शराब घोटाले में सिसोदिया को CBI की दो बार रिमांड खत्म होने पर कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है.
ED ने 11 लोगों को किया है गिरफ्तारः ED की टीम ने अब तक शराब घोटाले में जिन 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें से अधिकतर साउथ इंडिया के लोग हैं. ईडी को इन 11 लोगों से पूछताछ में जो बात पता चली है, उसी आधार पर अब मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने बाकायदा सवालों की एक लंबी फेहरिस्त बनाई है. इसके अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जो पूछताछ में उन्होंने जवाब दिए और अब तक जो गवाहों के बयान सामने आए हैं उनको भी आधार बनाकर ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia in Tihar: 24 घंटे CCTV और तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स की निगरानी में रहेंगे सिसोदिया
हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि क्या ईडी की टीम सिसोदिया गिरफ्तार भी कर सकती है. फिलहाल ईडी की ओर से उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोई संकेत नहीं मिले हैं, बस उनसे ईडी शराब घोटाले से जुड़े मामले के सवाल पूछेगी. मतलब साफ है कि जेल के बाहर जहां मनीष सिसोदिया पर सीबीआई का शिकंजा कसा हुआ था. वहीं अब जेल के भीतर आने पर ईडी की सख्ती बढ़ गई है.
-
CBI ने मनीष सिसोदिया के PA देवेंद्र शर्मा को पकड़ा है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देवेंद्र शर्मा की संपत्ति पिछले 5 साल में कहाँ से कहाँ पहुँच गई , उसको देखकर समझ आ जाएगा कि सिसोदिया के दफ़्तर में क्या खेल चल रहा था
सिसोदिया के साले , सिसोदिया के रिश्तेदारों की संपत्ति का सच अब खुलना शुरू होगा
">CBI ने मनीष सिसोदिया के PA देवेंद्र शर्मा को पकड़ा है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 7, 2023
देवेंद्र शर्मा की संपत्ति पिछले 5 साल में कहाँ से कहाँ पहुँच गई , उसको देखकर समझ आ जाएगा कि सिसोदिया के दफ़्तर में क्या खेल चल रहा था
सिसोदिया के साले , सिसोदिया के रिश्तेदारों की संपत्ति का सच अब खुलना शुरू होगाCBI ने मनीष सिसोदिया के PA देवेंद्र शर्मा को पकड़ा है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 7, 2023
देवेंद्र शर्मा की संपत्ति पिछले 5 साल में कहाँ से कहाँ पहुँच गई , उसको देखकर समझ आ जाएगा कि सिसोदिया के दफ़्तर में क्या खेल चल रहा था
सिसोदिया के साले , सिसोदिया के रिश्तेदारों की संपत्ति का सच अब खुलना शुरू होगा
BJP नेता कपिल मिश्रा ने कसा तंजः सिसोदिया के PA से CBI की पूछताछ पर BJP नेता कपिल मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'पांच सालों ने देवेंद्र शर्मा की प्रॉपर्टी कहां से कहां पहुंच गई है. सिसोदिया के रिश्तेदारों की संपत्ति का सच अब खुलना शुरू होगा. उसको देखकर समझ आ जाएगा कि सिसोदिया के दफ़्तर में क्या खेल चल रहा था.' देवेंद्र शर्मा पूर्वी दिल्ली के मंडावली के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Twitter outage : ट्विटर के लाखों उपभोक्ताओं को हुई परेशानी