नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका मोड़ पर हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में जहां अंकित नामक बदमाश को गोली लगी है, वहीं दिल्ली पुलिस के एसआई कृष्ण को भी गोली लगी है. दोनों को उपचार के लिए महर्षि बाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीसीपी संजय यादव के अनुसार हाल ही में द्वारका मोड़ के पास बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर कार सवार प्रवीण गहलोत की हत्या कर दी थी. इस वारदात के दौरान पुलिस ने भी गोली चलाई थी और हमलावरों में से विकास दलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में फरार चल रहे हमलावरों की स्पेशल सेल को तलाश थी. शुक्रवार को स्पेशल सेल को सूचना मिली कि वारदात में शामिल बदमाश अंकित, कंझावला बवाना रोड पर माजरा डबास के समीप आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने इस जगह पर जाल बिछाया.
पुलिस टीम पर चलाई गोली
सूचना के मुताबिक ही कुछ देर बाद वहां पर बाइक सवार अंकित, माजरा डबास आया तो पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई. इस दौरान एसआई कृष्ण और बदमाश अंकित भी घायल हो गया. दोनों को उपचार के लिए महर्षि बाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उसके पास से एक बाइक भी मिली है जिसको लेकर छानबीन की जा रही है.
तीसरे आरोपी की भी हुई पहचान
आरोपी अंकित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो बीते 19 मई को हुई मुठभेड़ के दौरान विकास दलाल और चीता के साथ मौजूद था. चीता नजफगढ़ के कैर गांव का रहने वाला है. विकास दलाल की मौत होने के बाद वह दोनों फरार हो गए थे. अंकित हरियाणा का रहने वाला है.