नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे 'स्वच्छता मिशन' के तहत शनिवार की सुबह द्वारका पुलिस ने द्वारका सब डिवीजन मे स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया. जिसमें 6 किलोमीटर तक के क्षेत्र में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया.
'लगभग 1300 लोग हुए शामिल'
इस पखवाड़े में दिल्ली पुलिस के साथ-साथ एमसीडी ने भी भाग लिया. इस संबंध में द्वारका के एडिशनल डीसीपी आर.पी. मीणा ने बताया कि अभियान में लगभग 1300 लोगों ने भाग लिया है, जिसमे दिल्ली पुलिस और एमसीडी के 150 कर्मचारी शामिल है. साथ स्वच्छता पखवाड़े में द्वारका के स्कूली बच्चों, क्षेत्रीय लोग और द्वारका फोरम ने भी अपना योगदान दिया.
कई अधिकारी हुए शामिल
इस पखवाड़े को द्वारका डीसीपी ऑफिस से 6 किलोमीटर तक चलाया गया. द्वारका के एसीपी राजेंद्र सिंह, एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह, छावला एसीपी कुलबीर सिंह, द्वारका डीसीपी ऑफिस की टीम संजीव शर्मा, मनीष मधुकर और काउंसलर नितिका शर्मा भी इस अभियान में शामिल हुए. पुलिस के अनुसार यह पखवाड़ा पूरे महीने चलेगा, जिसमे कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.