नई दिल्ली: दीपावली के मद्देनजर दिल्ली हाई अलर्ट पर है, जिसके चलते राजधानी के अलग-अलग जिलों में सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता कर दिया गया. इसी प्रकार से द्वारका में भी पुलिस खोजी कुत्तों को साथ लेकर जिले के चप्पे चप्पे की जांच कर रही है.
द्वारका पुलिस डॉग स्क्वाड की मदद से हर मार्केट की जांच कर रही है, मार्केटों में लगे कूड़ेदान से लेकर रोड पर पड़े कूड़े तक, हर एक चीज़, हर एक जगह की चेकिंग की जा रही है.
सतर्क रहने की सलाह
चेकिंग के बावजूद द्वारका पुलिस जगह-जगह घूम कर लोगों को सुरक्षा संबंधी निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है. बाजार में सिक्योरिटी गार्ड्स और दुकानदारों को सतर्क रहने व किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचित करने की सलाह दी जा रही है, ताकि दिवाली के मौके पर कोई हादसा या घटना न हो सके. ब्रीफिंग के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है.
पुलिस की ओर से की जा रही चेकिंग में अब तक पुलिस ने कई किलो अवैध पटाखों और संदिध व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है.