नई दिल्लीः द्वारका जिला के पीओ एंड जेल बेल सेल की पुलिस टीम ने टशनबाजी में पड़ोसी की हत्या करने के बाद फरार चल रहे वांटेड भगोड़ा को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान अजय उर्फ हरिया के रूप में हुई है. यह मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला है. यह पहले से दिल्ली के डाबड़ी और बिंदापुर थाना के 4 मामलों में शामिल रहा है. इनमें से दो मामले मर्डर के हैं. मर्डर के जिस मामले में इसकी तलाश थी, वह इसने पिछले साल बिंदापुर इलाके में अंजाम दिया था और तब से वह पकड़ा नहीं गया था.
दिल्ली पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी. वह लगातार ठिकाना बदलकर छुप रहा था. द्वारका कोर्ट ने भी इसे मर्डर के मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्षधन ने एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में जेल बेल की टीम को इस वांटेड को पकड़ने के लिए लगाया था. इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र, देवेंद्र, हेड कांस्टेबल मुकुल, लेडी हेड कांस्टेबल पूनम, कांस्टेबल कुलवंत, रोहित प्रधान, विशु और अंकुर की टीम टेक्निकल सर्विसलांस की मदद से इसके बारे में पता लगाना शुरू किया. उसी छानबीन के दौरान सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को एक सूचना मिली कf बिंदापुर के मर्डर के मामले में वांटेड हरिया दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रहकर अपना ठिकाना बदल रहा है.
छानबीन में इन तीनों ही जगह की लोकेशन अलग अलग समय पर आई. पुलिस टीम ने इसे पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी, मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ और दिल्ली के कई ठिकानों पर छापा मारा. लेकिन हर बार यह पुलिस की नजर से ओझल हो जाता था. लेकिन पुलिस टीम लगातार छापेमारी करती रही और पुलिस टीम मध्यप्रदेश के उस जगह को ट्रैक करने में कामयाब हो गई, जहां पर यह छुपा हुआ था. फिर इसकी पहचान हुई और इसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि मर्डर के मामले में इसे लग गया था कि उसे सजा हो जाएगी तो यह घर से फरार हो गया.
ये भी पढे़ंः Layoff News : छंटनी का नहीं रुक रहा सिलसिला, इस कंपनी ने 3,500 कर्मचारियों को किया बाहर