नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाकों में तरह-तरह की वारदातों का सिलसिला जारी है. अब मोती नगर थाना इलाके में रविवार रात एक डेंटिस्ट पर उसके क्लीनिक में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. गनीमत ये रही कि उसकी जान बच गई. लेकिन इस घटना में डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गए. डॉक्टर के सिर पर गंभीर चोट आई है.
वहीं इस मामले में डीसीपी प्रशांत गौतम का कहना है कि डॉक्टर अखिलेश कौशिक इलाके में एक डेंटल क्लीनिक चलाते हैं, जो उन्होंने दो साल के लीज पर ले रखा है. लेकिन इस प्रॉपर्टी का ओनर और गोल्डी कक्कर जो इस मामले में आरोपी है के बीच विवाद चल रहा है. वह पिछले कुछ दिनों से लगातार डॉक्टर को क्लीनिक खाली करने की धमकी दे रहा है. डॉक्टर अखिलेश हर बार उसे मना कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में गला रेतकर महिला की हत्या, भाजपा के टिकट पर लड़ा था चुनाव
पुलिस के अनुसार गोल्डी कक्कर ने इसी महीने की पांच तारीख को भी क्लिनिक पर आकर डॉक्टर को धमकाया था और रविवार रात वो फिर से शराब के नशे में आया और डॉ. अखिलेश से झगड़ा करने लगा और झगड़े में उसने चाकू से डॉक्टर पर हमला कर दिया. इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें साफतौर पर ये दिख रहा है कि डॉक्टर और उनका स्टाफ क्लिनिक में मौजूद हैं, तभी एक शख्स अंदर आकर हमला कर देता है और जिसमें डॉक्टर को सिर पर गंभीर चोट आई है.
एडिशनल डीसीपी के अनुसार पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है और वारदात के बाद से फरार आरोपी की गिरफ्तारी की लगातार कोशिस की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप