नई दिल्ली: दिलशाद गार्डन इलाके में कोरोना की वजह से काल के गाल में समा चुके निवासियों को ऑल दिलशाद गार्डन रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन ने एक कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और शाहदरा विधानसभा के विधायक राम निवास गोयल, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी, दिलशाद गार्डन वार्ड के पार्षद वीर सिंह पंवार, दिलशाद कॉलोनी वार्ड की पार्षद इंदिरा झा, विवेक विहार वार्ड के पार्षद संजय गोयल और पूर्व निगम पार्षद प्रीति समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
कोरोना मृतकों को पुष्पांजलि
इस अवसर पर दिलशाद गार्डन के सभी कॉलोनियों के आरडब्लयूए के प्रतिनिधियों ने मिलकर कॉलोनी के कोरोना दिवंगतों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही कोरोना काल में अपनी सेवाओं से अमूल्य सहयोग करने वाले पुलिस व सफाई कर्मचारियों के साथ ही कॉलोनी के लोगों का भी सम्मान किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें.
यह भी पढ़ें- मौसम: सर्दी से आंशिक राहत, कल से दिख सकता है शीतलहर का प्रकोप
लोगों ने साझा किए अपने अनुभ
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कोरोना काल के अपने अनुभवों को भी साझा किया. पूर्व विधायक और भगत सिंह सेवा दल के प्रमुख जितेंद्र सिंह शंटी ने बताया कि कैसे लोग अपने परिवार वालों के शवों को कांधा देने से भी कतराने लगे थे, तो वहीं दिलशाद कॉलोनी वार्ड की निगम पार्षद इंदिरा झा ने बताया कि इस विधानसभा में कोरोना की शुरुआत उनके वार्ड से हुई थी. 23 मार्च को एल-पॉकेट में पहली मरीज मिली थी.
कोरोना खत्म होने की प्रार्थना की
इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कोरोना काल में निस्वार्थ रूप से उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगों की जमकर सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही कहा कि साल 2020 के साथ ही कोरोना काल भी खत्म हो जाए और नए साल का लोग नए उत्साह के साथ स्वागत करें.