नई दिल्ली: सावन के पावन महीने की आज से शुरुआत हुई और सावन का पहला सोमवार होने से लोगों की भक्ति भी उमड़ पड़ी. लेकिन कोरोना का खौफ ऐसा की शिव भक्त मंदिर भी डर डर कर ही पहुंच रहे हैं. साथ ही सावधानियों में कोई कोताही नही बरत रहे.
विकास नगर इलाके के शिव मंदिर में भक्तों की लाइन तो लगी लेकिन सावधानियां भी बरती जा रही हैं. कोरोना ने ऐसा कोहराम मचाया है कि लोग सावन के पहले सोमवार पर मंदिर भी डर के साये में पहुंच रहे हैं. हालांकि हर बार की तरह इस बार लोगों की भीड़ मंदिरों में नही दिख रही है. कोरोना का ऐसा खौफ है कि जो लोग मंदिर आ भी रहे वो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कर रहे, साथ ही नाक मुंह भी ढक रहे हैं.
पूजा के साथ सावधानी भी जरूरी
वहीं मंदिर प्रसाशन भी कोरोना की भयावहता देख कोई कसर नही छोड़ रहा और लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील कर रहा. वहीं भक्तों का कहना है कि पूजा तो जरूरी है, लेकिन कोरोना से बचने के लिए सावधानी भी उतनी ही जरूरी है.