नई दिल्ली: राजधानी में G20 का आयोजन होना दिल्लीवासियों के लिए गर्व की बात है. इसके मद्देनजर रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से हनुमान सेतु तक की सड़क को नया स्वरुप-दिया जाएगा. पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने सड़कों की रिसर्फेसिंग के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में ‘मिशन मोड’ में काम करते हुए मानसून से पहले सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण का काम-पूरा हो जाएगा.
सड़कों को दुरुस्त करने के लिए मिले 23 करोड़: दिल्ली सरकार ने रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से हनुमान सेतु तक के सड़क के सौन्दर्यीकरण के लिए 23 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी है. उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को परियोजना सम्बन्धी सारा काम मानसून से पहले तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का विजन अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करवाना है. इस कारण सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहा है. जिससे दिल्ली की सड़कें और भी सुरक्षित बन सके. इससे शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी और यात्रियों के यात्रा समय को कम करने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: No Bag Day: परीक्षा आई और बस्ता उठाने का बोझ खत्म कर गई
राजघाट को दिया जाएगा नया स्वरुप: जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दुनिया भर से लोगों को राजघाट सहित विभिन्न समाधियों की यात्रा करंगे. यहां महात्मा गांधी के साथ साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि है. यहां बड़ी संख्या में देश विदेश से लोग आते हैं. यह 4.60 किलोमीटर लंबी सड़क महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है. ऐसे में इस सड़क को नया स्वरूप दिया जायेगा.