ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने गरीब बच्चों के साथ खेला क्रिकेट मैच

दिल्ली पुलिस ने बड़ी पहल की है. दिल्ली पुलिस कल्सटर एरिया में हर महीने क्रिकेट मैच का आयोजन करेगी. इसी कड़ी में पुलिस और क्लस्टर एरिया के युवाओं के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 1:36 PM IST

cricket match
cricket match

नई दिल्ली: जब से राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला है. तभी से पुलिस के कामकाज के साथ-साथ पुलिस और पुलिसिंग में बेहतर बदलाव देखे जा रहे हैं. इसी कड़ी में डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी की प्रेरणा और एसीपी राकेश त्यागी के सुपर विजन में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली पुलिस और राखी बाजार, जखीरा और दया बस्ती के झुग्गी क्षेत्र के नाबालिग लड़कों के बीच यह मैच खेला गया.

राखी मार्केट के जेजे क्लस्टर और दया बस्ती के नाबालिग युवाओं के बीच मैच का उद्देश्य उन्हें किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन न करने के लिए प्रेरित करना और प्रोत्साहित करना था. ताकि वे ड्रग्स से दूर रहें. नशीले पदार्थों और अन्य पदार्थों से लेकर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में शामिल न हो. टीम में शामिल सभी सदस्यों द्वारा कानून का पालन करने और किसी भी तरह के व्यसन से दूरी बनाए रखने का संकल्प लिया गया.

दिल्ली पुलिस ने गरीब बच्चों के साथ खेला क्रिकेट मैच.

ये भी पढ़ें: रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

इस दौरान एसीपी राकेश त्यागी द्वारा विजेता टीम और मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी प्रदान की गई. जिस तरह से दिल्ली पुलिस और युवाओं के बीच यह मैच खेला गया वह अपने आप में काबिले तारीफ है और इस तरह के आयोजन से पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी खत्म होती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: जब से राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला है. तभी से पुलिस के कामकाज के साथ-साथ पुलिस और पुलिसिंग में बेहतर बदलाव देखे जा रहे हैं. इसी कड़ी में डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी की प्रेरणा और एसीपी राकेश त्यागी के सुपर विजन में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली पुलिस और राखी बाजार, जखीरा और दया बस्ती के झुग्गी क्षेत्र के नाबालिग लड़कों के बीच यह मैच खेला गया.

राखी मार्केट के जेजे क्लस्टर और दया बस्ती के नाबालिग युवाओं के बीच मैच का उद्देश्य उन्हें किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन न करने के लिए प्रेरित करना और प्रोत्साहित करना था. ताकि वे ड्रग्स से दूर रहें. नशीले पदार्थों और अन्य पदार्थों से लेकर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में शामिल न हो. टीम में शामिल सभी सदस्यों द्वारा कानून का पालन करने और किसी भी तरह के व्यसन से दूरी बनाए रखने का संकल्प लिया गया.

दिल्ली पुलिस ने गरीब बच्चों के साथ खेला क्रिकेट मैच.

ये भी पढ़ें: रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

इस दौरान एसीपी राकेश त्यागी द्वारा विजेता टीम और मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी प्रदान की गई. जिस तरह से दिल्ली पुलिस और युवाओं के बीच यह मैच खेला गया वह अपने आप में काबिले तारीफ है और इस तरह के आयोजन से पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी खत्म होती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.