नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक 3 साल की लापता लड़की को उसके माता-पिता के पास वापस पहुंचाया. वह घर के बाहर खेलते समय रास्ता भटकने के कारण लापता हो गई थी.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में होंगे बड़े बदलाव, जल्द मिलेंगे नए कॉलेज और हॉस्टल
मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास से मिली थी लापता बच्ची की सूचना
डीसीपी ईशा पांडेय के अनुसार, एएसआई देवेंद्र और कांस्टेबल सतपाल बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्हें मादीपुर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-दो के पास से एक लापता बच्ची के बारे में जानकारी मिली. जब पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची से बातचीत की, तो वह कोई जानकारी नहीं दे पाई. इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने बच्ची को साथ लेकर माता-पिता की तलाश शुरू कर दी.
मादीपुर पुलिस चौकी के पास मिले बच्ची के माता-पिता
पीसीआर की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ अनाउंसमेंट भी की. जब वह मादीपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचे, तो एक दंपति अनाउंसमेंट सुनकर पेट्रोलिंग वैन के पास आए, जो लापता बेटी की ही तलाश कर रहे थे.
पुलिस टीम के साथ बेटी को देखते ही उन्होंने पहचान लिया और बच्ची ने भी माता-पिता की पहचान कर ली। इसके बाद पीसीआर की टीम ने पंजाबी बाग पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया.