नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं दूसरी और लोगों की लापरवाही भी देखने को मिल रही है. लोग अब धीरे-धीरे कोरोना से बेखौफ होते जा रहे हैं. शायद इसी का परिणाम है कि अब लोग बिना मास्क के ही नजर आ जाते हैं. इसी को देखते हुए अब प्रशासन भी सख्त रवैया अपना रहा है. खासतौर पर जो लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, उनको लेकर प्रशासन का सख्त रुख देखने को मिल रहा है.
प्रशासन ने दिखाया सख्त रवैया
लोगों की लापरवाही को लेकर शुक्रवार को सिविल डिफेंस द्वारा दिल्ली के दरीबा मार्केट में मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान काटे गए. इस दौरान कई गाड़ी चालक द्वारा तीखी बहस भी देखने को मिली, लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के सामने किसी की एक ना चली.