नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के मोती नगर थाने की पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक स्नैचर को चोरी की एक स्कूटी और एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम रोहन है, जो रोहिणी सेक्टर 20 का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के दो मामलों को सुलझा लिया है.
स्कूटी से जाते हुए देखा
पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग कर रहे हैं बीट स्टाफ हेड कांस्टेबल हरीश और कॉन्स्टेबल प्रवीण ने सुदर्शन पार्क नाले के पास आरोपी को संदिग्ध हालत में स्कूटी से जाते हुए देखा. जिसके बाद पुलिस स्टाफ ने उसे रोककर उसकी चेकिंग की और चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक बटन दार चाकू बरामद किया. बता दे कि जिस स्कूटी से वह जा रहा था, वह कीर्ति नगर थाना इलाके से चुराई गई है. फिलहाल पूलिस इसको एक बड़ी कामयाबी मान रही है.