नई दिल्ली: मायापुरी थाने की पुलिस ने लोगों को बेहोश कर उनसे लूटपाट करने वाले और चोरी कि स्कूटी पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चोरी की एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
ऐसे पकड़े गए आरोपी
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार गिरफ्तार हुए बदमाशों में रोहन, केशव और मुकुल शामिल हैं. जो मायापुरी और नंगल राया के रहने वाले है. डीसीपी ने बताया कि इलाके में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए मायापुरी एसीपी तनु शर्मा की देखरेख में मायापुरी एसएचओ मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बलहारा, संदीप यादव, कांस्टेबल विनय और मनोज की टीम पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही थी.
इस दौरान पुलिस टीम ने इन तीनों को आते हुए देखा. पुलिस को इनकी गतिविधि संदिग्ध लगी. जिसके बाद पुलिस टीम ने इन्हें रोककर स्कूटी की जांच की और इनकी तलाशी ली.
पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और स्कूटी बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया. स्कूटी की जांच में पुलिस को यह भी पता चला की इन्होंने यह स्कूटी शालीमार बाग थाना क्षेत्र से चुराई है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए, एक आदमी को उसकी गर्दन से पकड़ कर उसे बेहोश कर दिया था जिसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.