नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में हुई दिनदहाड़े बैंक के अंदर लूट के मामले में गिरफ्तार लुटेरे को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. पूछताछ में आरोपी पंकज से पुलिस को पता चला की फालतू खर्चे के चक्कर में उसके ऊपर डेढ़ लाख का कर्ज हो गया था. जिसका मोटा ब्याज उसे देना पड़ता था.
आरोपी को कुछ सूझ नहीं रहा था की कर्ज से कैसे छुटकारा पाया जाए. उसके पिता बैंक के पास रेहड़ी लगाते हैं और पंकज का खुद उसी बैंक में अकाउंट है. वारदात के दिन सुबह वे निकला और अचानक आयडिया आया की इस तरह वारदात कर सकते हैं.
चूंकि वे बैंक में पैसे जमा कराने जाता था, और खुद हट्टा-कट्टा होने की वजह से उसे लगा की गार्ड का बंदूक लेकर लूट कर सकता है और वही उसने बैंक में जाकर किया. उसने पहले गार्ड को कब्जे में लिया. उसकी बंदूक छीनी फिर उसे डरा-धमका कर पैसे लूटे और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया.
100 मीटर दूरी पर फेंकी बंदूक
भागने से पहले आरोपी ने 100 मीटर की दूरी पर बंदूक फेंकी. इतना ही नहीं कोई उसका चेहरा न पहचान सके इसके लिए उसने चेहरे को ढक लिया था.
6 घंटे में लगाया लुटेरे का पता
डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया की एसीपी तिलक नगर राजेन्द्र भाटिया, एसीपी ऑपरेशन कुमार अभिषेक की देखरेख में एसएचओ तिलक नगर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर स्पेशल स्टाफ नरेंद्र कुमार आदि की टीम ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच, और दर्जनों गलियों की खाक छानने के बाद महज 6 घण्टे में इस लुटेरे का पता लगा लिया.
आरोपी के खिलाफ कोई भी पुराना मामला नहीं है. वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद हो गई है.