नई दिल्ली: दिल्ली के नागलोई जाट विधानसभा इलाके के निहाल विहार में सड़कें बदहाल और जर्जर स्थिति में हैं. जिससे लोग परेशान होते हैं. वहीं 5 साल गुजर जाने के बाद भी आज तक इस सड़क की मरम्मत तक नहीं कराई गई है.
ऐसे में भले ही दिल्ली सरकार विकास कार्यों के बड़े-बड़े दावे करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जर्जर और बदहाल सड़क 3 विधानसभाओं को आपस मे जोड़ती है. जहां तिराहे की एक सड़क विकासपुरी विधानसभा को जाती है. तो वहीं दूसरी सड़क मुंडका विधानसभा के लिए जाती है जबकि तीसरी सड़क नागलोई जाट विधानसभा के निहाल विहार इलाके से आकर इस तिराहे को जोड़ती है. इसकी वजह से यह सड़क 24 घंटे व्यस्त रहती है. इस सड़क से हजारों वाहन रोजाना गुजरते हैं.
कई बार हुई है दुर्घटनाएं
लोगों के मुताबिक इस जर्जर और बदहाल सड़क की वजह से कई बार लोग दुर्घटनाओं का भी शिकार हुए हैं. ऐसे में सड़क की बदहाली के चलते बड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस सब के बावजूद पिछले पांच सालों से इस सड़क की मरम्मत तक नही कराई गई. ऐसे में राहगीर समेत स्थानीय लोग भी परेशान हैं और इनकी सुध लेने वाला कोई नही है.
फिलहाल दिल्ली में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और नेता जनता के बीच पहुंच कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. साथ ही विकास कार्यों के बड़े बड़े दावे कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. जिससे नेताओं के दावों की पोल भी खुल रही है ।