ETV Bharat / state

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने किया डुसिब के सीईओ का ट्रांसफर - Delhi LG Vinay Kumar Saxena transfers Dusib CEO

दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board) के सीईओ महेश का ट्रांसफर कर दिया गया है. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने डुसिब के सीईओ का ट्रांसफर किया है. अब वे यूनियन टेरिटरी सिविल सर्विसेज (Union Territory Civil Services) के डायरेक्टर का पद संभालेंगे.

DUSIB CEO Mahesh transferred
DUSIB CEO Mahesh transferred
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board) के सीईओ का ट्रांसफर कर दिया है. दरअसल 23 दिसंबर को एलजी ने दिल्ली के कुछ इलाकों के नाइट शेल्टर का दौरा किया था, जहां उन्होंने नाइट शेल्टर में अधिक भीड़ होने के साथ-साथ टॉयलेट की साफ-सफाई में भी कमियां पाई थीं. माना जा रहा है किसी बात से नाराज होकर दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड के सीईओ महेश का ट्रांसफर (DUSIB CEO Mahesh transferred) कर दिया है. अब के महेश यूनियन टेरिटरी सिविल सर्विसेज (Union Territory Civil Services) के डायरेक्टर का पद संभालेंगे.

नाईट शेल्टर में कमी मिलने पर डुसिब के सीईओ पर गिरी गाज: उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने 23 दिसंबर की देर रात, आईएसबीटी और पास के हनुमान मंदिर में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आश्रयों और उसके आस-पास रहने वालों के साथ विस्तार से बातचीत करते हुए उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली थी. इन केंद्रों में व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया था.

दरअसल एलजी को सूचित किया गया था कि कई लोग सड़कों और फुटपाथों पर सो रहे हैं. इस इलाके में पांच हजार बेघर लोग रहते हैं, जबकि इस इलाके में रैन बसेरों की कुल क्षमता केवल 600 थी. इसके अलावा आश्रयों और सड़क के किनारे रहने वाले लोगों के पास शौचालयों की कमी के चलते यमुना किनारे खुली जगहों का इस्तमाल करने को मजबूर हैं. जिसके बाद एलजी ने इस इलाके के रैन बसेरों का जायजा लिया. हालांकि उस समय एलजी ने रैन बसेरों के अंदर पर्याप्त रजाई/कंबल की व्यवस्था पर संतोष जताया था लेकिन उसके आस-पास शौचालयों की कमी और साफ-साफाई पर गहरी चिंता व्यक्त की थी.

बता दें कि दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board) के सीईओ के तबादले को इसी के मद्देनजर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि दिल्ली के नाइट सेल्टर्स में अव्यवस्थाओं से एलजी नाराज थे और उसके बाद ही यह कार्रवाई की गई.

ये भी पढे़ं: स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना मॉक ड्रिल का किया निरीक्षण

नई दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board) के सीईओ का ट्रांसफर कर दिया है. दरअसल 23 दिसंबर को एलजी ने दिल्ली के कुछ इलाकों के नाइट शेल्टर का दौरा किया था, जहां उन्होंने नाइट शेल्टर में अधिक भीड़ होने के साथ-साथ टॉयलेट की साफ-सफाई में भी कमियां पाई थीं. माना जा रहा है किसी बात से नाराज होकर दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड के सीईओ महेश का ट्रांसफर (DUSIB CEO Mahesh transferred) कर दिया है. अब के महेश यूनियन टेरिटरी सिविल सर्विसेज (Union Territory Civil Services) के डायरेक्टर का पद संभालेंगे.

नाईट शेल्टर में कमी मिलने पर डुसिब के सीईओ पर गिरी गाज: उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने 23 दिसंबर की देर रात, आईएसबीटी और पास के हनुमान मंदिर में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आश्रयों और उसके आस-पास रहने वालों के साथ विस्तार से बातचीत करते हुए उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली थी. इन केंद्रों में व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया था.

दरअसल एलजी को सूचित किया गया था कि कई लोग सड़कों और फुटपाथों पर सो रहे हैं. इस इलाके में पांच हजार बेघर लोग रहते हैं, जबकि इस इलाके में रैन बसेरों की कुल क्षमता केवल 600 थी. इसके अलावा आश्रयों और सड़क के किनारे रहने वाले लोगों के पास शौचालयों की कमी के चलते यमुना किनारे खुली जगहों का इस्तमाल करने को मजबूर हैं. जिसके बाद एलजी ने इस इलाके के रैन बसेरों का जायजा लिया. हालांकि उस समय एलजी ने रैन बसेरों के अंदर पर्याप्त रजाई/कंबल की व्यवस्था पर संतोष जताया था लेकिन उसके आस-पास शौचालयों की कमी और साफ-साफाई पर गहरी चिंता व्यक्त की थी.

बता दें कि दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board) के सीईओ के तबादले को इसी के मद्देनजर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि दिल्ली के नाइट सेल्टर्स में अव्यवस्थाओं से एलजी नाराज थे और उसके बाद ही यह कार्रवाई की गई.

ये भी पढे़ं: स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना मॉक ड्रिल का किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.