नई दिल्ली: मायापुरी थाने में तैनात एएसआई शंभू दयाल पर ड्यूटी के दौरान एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसके चार दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अब शहीद शंभू दयाल के परिवार की दिल्ली सरकार ने आर्थिक मदद (Financial assistance to family of Shambhu Dayal) करने का फैसला लिया है. दिल्ली सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी.
इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, "जनता की रक्षा करते हुए ASI शंभु जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की. वे शहीद हो गये. हमें उन पर गर्व है. उनकी जान की कोई क़ीमत नहीं पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे."
शहीद एसआई शंभू दयाल का अंतिम संस्कार राजस्थान के सीकर में उनके पैतृक गांव में किया गया. दरअसल 4 जनवरी को शंभू दयाल जब थाने में थे तभी मायापुरी की झुग्गी में एक महिला के पति का मोबाइल एक बदमाश ने छीन लिया था, जिसके बाद वह महिला शिकायत लेकर थाने आई थी. उस महिला की शिकायत पर वह उसके साथ-साथ मोबाइल छिनने वाले बदमाश को पकड़ने मायापुरी की झुग्गी तक जा पहुंचे थे और उस महिला की निशानदेही पर उन्होंने बदमाश को पकड़ भी लिया था. उसे पकड़ कर थाने ला रहे थे तभी रास्ते में उस बदमाश ने अपने पास छुपाए चाकू से जानलेवा हमला किया था, जिसमें उनके शरीर पर कई जगह घाव हो गए थे, लेकिन उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए काफी देर तक बदमाश को नहीं छोड़ा, बाद में उन्हें गंभीर हालत में बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां 4 दिन तक वह मौत से जूझते रहे, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी और 8 तारीख को उनकी मौत हो गई.
उनकी मौत पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा ने कहा था कि "वह सच्चे सिपाही और कर्तव्यनिष्ठ थे जिन्होंने बदमाशों से हार नहीं मानी और बहादुरी से लड़ते रहे. हमें ऐसे पुलिसवालों पर गर्व है." अब दिल्ली सरकार की तरफ से घोषित एक करोड़ की मदद से कहीं न कहीं उनके बच्चों के भविष्य में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
दिल्ली महिला आयोग दिवंगत एएसआई शंभु दयाल को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित करेगा
दिल्ली महिला आयोग दिवंगत एएसआई शंभु दयाल को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित करेगा. दिनांक 04.01.2023 को एएसआई शंभु दयाल को दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक महिला व उसके पति के साथ लूटपाट के मामले की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एएसआई शंभू दयाल मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। मगर आरोपी ने एएसआई शंभू दयाल पर चाकू से हमला कर दिया और कई वार किये. लेकिन दिल्ली पुलिस के जाँबाज अधिकारी ने अत्यधिक बहादुरी का प्रदर्शन किया और अपनी पूरी ताकत से मुकाबला किया। श्री शंभु दयाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां दुर्भाग्य से इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। आरोपी को बाद में पकड़ लिया गया.
दिल्ली महिला आयोग श्री एएसआई शंभु दयाल की बहादुरी को सलाम करता है और इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है. आयोग मार्च, 2023 में आयोजित होने वाले अपने वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार समारोह के अवसर पर स्वर्गीय श्री शंभु दयाल की बहादुरी को सम्मानित करेगा.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया, “बहुत बहादुरी से दिल्ली पुलिस ASI शंभू दयाल जी अपराधी को काबू करते हुए शहीद हुए। आखरी दम तक वो लड़ते रहे. दिख रहा है कम से कम 50 लोग वहां खड़े होकर तमाशा देख रहे थे, किसी ने मदद नहीं की. हम उनको सलाम करते हैं। इस वर्ष DCW उनके परिवार को सम्मानित करेगा."
ये भी पढ़ें: दिल्ली: मायापुरी थाने के एएसआई पर चाकू से हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने