नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से लॉकडाउन में अलग-अलग जगहों पर कांग्रेस की रसोई के जरिए लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने 'कांग्रेस की रसोई' के तहत विकासपुरी के बड़ेला गांव में लोगों को खाना दिया.
अनिल चौधरी ने कांग्रेस की रसोई के जरिए लोगों को खाना बांटा. इससे पहले एक 1 मीटर की दूरी के साथ लोगों को लाइन में खड़ा किया गया और थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए उनके तापमान की जांच की गई.
इस दौरान यदि किसी व्यक्ति में बुखार, खांसी, जुखाम जैसे लक्षण मिले तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी गई.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया-
रोजाना 'कांग्रेस की रसोई' के जरिए अलग-अलग जिलों में जाकर कार्यकर्ता लोगों को खाना बांट रहे हैं. अब तक दिल्ली के करीब 50 हजार लोगों को खाना खिलाया जा चुका है. इसके साथ ही आटा, चावल, दाल और मांस भी लोगों को बांटा गया है.