नई दिल्ली: राजधानी में 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. सभी पार्टियां और उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया.
दरअसल अरविंद केजरीवाल मोतीनगर स्थित कर्मपुरा इलाके में रोड शो कर रहे थे, तभी एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ मारने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
थप्पड़ लगते ही गिर गए केजरीवाल
केजरीवाल जब रोड शो कर रहे थे तभी एक शख्स आया और उसने दिल्ली के सीएम को जोरदार थप्पड़ मार दिया. इसके बाद केजरीवाल गिर गए. केजरीवाल को उनके बगल में खड़े आम आदमी पार्टी नेता ने संभाला. आरोपी की पहचान कैलाश पार्क एरिया के सुरेश के रूप में हुई है. आरोपी को फिलहाल मोती नगर थाने ले जाया गया है. जहां पर उससे पूछताछ जारी है.
कब-कब केजरीवाल को ऐसे हादसों का सामना करना पड़ा
- 18 अक्टूबर 2011- लखनऊ में एक शख्स ने केजरीवाल पर चप्पल फेंकी.
- 18 नवंबर 2013- खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाले नचिकेता ने फेंका काला पेंट.
- 5 मार्च 2014- अहमदाबाद में केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए.
- 25 मार्च 2014- वाराणसी में केजरीवाल पर स्याही-अंडे फेंके गए.
- 28 मार्च 2014- हरियाणा में अन्ना समर्थक ने मारा थप्पड़.
- 4 अप्रैल 2014- दिल्ली में एक रोड़ शो के दौरान एक शख्स ने पीठ पर मारा.
- 8 अप्रैल 2014- दिल्ली के सुल्तानपुरी में ऑटो ड्राइवर ने रैली के दौरान मारा थप्पड़.
- 26 दिसंबर 2014 : दिल्ली में रैली पर फेंके गए अंडे.
- 17 जनवरी 2016 : एक महिला ने केजरीवाल पर ऑड-इवन सभा के दौरान स्याही फेंकी.
- 9 अप्रैल, 2016- दिल्ली के सचिवालय में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जूता फेंका गया.