ETV Bharat / state

रिटायरमेंट के एक दिन पहले सस्पेंड हुए दिल्ली के एसीपी, ड्रग माफिया से मिलीभगत का आरोप

ACP Sanjay Kumar Drall: दिल्ली के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) संजय कुमार द्राल को रिटायरमेंट के एक दिन पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंशन की यह कार्रवाई ड्रग माफिया से मिलीभगत के आरोप में विजलेंस डिपार्टमेंट की जांच पूरी होने के बाद की गई है.

सस्पेंड हुए दिल्ली के एसीपी
सस्पेंड हुए दिल्ली के एसीपी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2023, 6:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. ड्रग माफिया से मिलीभगत के आरोप में दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को सस्पेंड कर दिया गया है. हैरानी की बात है कि एसीपी का यह सस्पेंशन उनके रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले हुई है. हालांकि, एसीपी पर यह मामला 2020 में दर्ज हुआ था, अब उसकी जांच पूरी होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सस्पेंशन का शिकार हुए एसीपी का नाम संजय कुमार द्राल है, जो जहांगीरपुर इलाके में तैनात थे. गुरुवार को उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई, जबकि उसके ठीक अगले दिन शुक्रवार को वह दिल्ली पुलिस से रिटायर हुए. एसीपी को दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी द्वारा एक पत्र दिया गया. इसमें तुरंत प्रभाव से उन्हें सस्पेंड करने का आदेश था. सस्पेंड होने के बाद अधिकारी को अपने ड्यूटी वाली जगह से दिल्ली पुलिस मुख्यालय छोड़ने की परमिशन नहीं हैं. साथ ही पत्र में पोस्ट रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले लाभ को भी वह नहीं ले सकेंगे.

बता दें, एसीपी संजय कुमार द्राल के खिलाफ शिकायत 2020 में दर्ज हुई थी. शिकायत करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका ही साथी पुलिस अधिकारी था. शिकायत में कहा गया था कि इलाके में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए वे उनसे पैसे लेते हैं. इस मामले में तभी जांच बिठाई गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच विजिलेंस डिपार्मेंट को सौंपा गया था. इस जांच की मंजूरी उपराज्यपाल ने दी थी. तब उनके खिलाफ सबूत मिलने के बाद एक्सटॉर्शन, क्रिमिनल कंस्पायरेसी और साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. ड्रग माफिया से मिलीभगत के आरोप में दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को सस्पेंड कर दिया गया है. हैरानी की बात है कि एसीपी का यह सस्पेंशन उनके रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले हुई है. हालांकि, एसीपी पर यह मामला 2020 में दर्ज हुआ था, अब उसकी जांच पूरी होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सस्पेंशन का शिकार हुए एसीपी का नाम संजय कुमार द्राल है, जो जहांगीरपुर इलाके में तैनात थे. गुरुवार को उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई, जबकि उसके ठीक अगले दिन शुक्रवार को वह दिल्ली पुलिस से रिटायर हुए. एसीपी को दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी द्वारा एक पत्र दिया गया. इसमें तुरंत प्रभाव से उन्हें सस्पेंड करने का आदेश था. सस्पेंड होने के बाद अधिकारी को अपने ड्यूटी वाली जगह से दिल्ली पुलिस मुख्यालय छोड़ने की परमिशन नहीं हैं. साथ ही पत्र में पोस्ट रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले लाभ को भी वह नहीं ले सकेंगे.

बता दें, एसीपी संजय कुमार द्राल के खिलाफ शिकायत 2020 में दर्ज हुई थी. शिकायत करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका ही साथी पुलिस अधिकारी था. शिकायत में कहा गया था कि इलाके में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए वे उनसे पैसे लेते हैं. इस मामले में तभी जांच बिठाई गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच विजिलेंस डिपार्मेंट को सौंपा गया था. इस जांच की मंजूरी उपराज्यपाल ने दी थी. तब उनके खिलाफ सबूत मिलने के बाद एक्सटॉर्शन, क्रिमिनल कंस्पायरेसी और साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.