नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रनहोला इलाके में दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन डालने के लिए सड़क के बीचों बीच में कुछ दिन पहले गड्ढे खोदे गए थे. लेकिन दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के चलते बीच सड़क पर पड़े मलबे को नहीं हटाया गया, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह तस्वीर आउटर दिल्ली के रनहोला गांव की है. जहां से मुंडका से रोहतक रोड को जाने के लिए रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. वहीं कुछ दिन पहले दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से रनहोला गांव में पानी की पाइपलाइन डालने के लिए यहां पर बीच सड़क पर गड्ढे खोदे गए थे.
लेकिन दिल्ली जल बोर्ड का काम खत्म होने के बाद भी बोर्ड के कर्मचारियों ने इस सड़क पर पड़े मलबे को नहीं हटाया, जिससे यहां पर आने-जाने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं बीच सड़क पर पड़े मलबे के कारण लोग अपनी गाड़ियों की रफ्तार कम कर लेते हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो जाए. लेकिन दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही की वजह से मलबा पिछले कई दिनों से ऐसे ही पड़ा है. इसकी तरफ कोई भी कर्मचारी ध्यान देने को राजी नहीं है.