ETV Bharat / state

रक्षाबंधन के दिन बहन के सामने मांझे से कट गया भाई का गला, मदद की लगाती रही गुहार - etv bharat

दिल्ली के पश्चिम विहार थाना इलाके में एक बाइक सवार युवक की गले में पंतग का मांझा फंस गया, जिसके कारण बीच सड़क पर उसकी मौत हो गई.

मृतक मानव शर्मा, फाइल फोटो , etv bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 2:29 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रक्षाबंधन के दिन पतंग का मांझा गले में उलझने से एक बाइक सवार की मौत हो गई.

गले में पतंग का मांझा फंसने से हुई युवक की मौत
बुध विहार में रहने वाला 28 साल का मानव शर्मा पेशे से सिविल इंजीनियर था. वह रक्षाबंधन के दिन पश्चिम विहार होते हुए हरिनगर मामा के घर अपनी बहनों के साथ बाइक से जा रहा था.

मदद को चिल्लाती रही बहनें
अचानक एक पतंग का मांझा गर्दन में फंसने से गर्दन का आधा हिस्सा कट गया. युवक की बहनें मदद के लिए चिल्लाती रही पर किसी ने भी गाड़ी नहीं रोकी.

महिला ने रोकी कार
इस दौरान एक महिला ने गाड़ी रोककर लड़की से चिल्लाने की वजह पूछी और नीचे गिरे हुए मानव शर्मा को तुरंत बालाजी एक्शन अस्पताल पहुंचाया. जहां डॅाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
मानव शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं अब इस पूरे मामले की जांच पश्चिम विहार थाना पुलिस कर रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रक्षाबंधन के दिन पतंग का मांझा गले में उलझने से एक बाइक सवार की मौत हो गई.

गले में पतंग का मांझा फंसने से हुई युवक की मौत
बुध विहार में रहने वाला 28 साल का मानव शर्मा पेशे से सिविल इंजीनियर था. वह रक्षाबंधन के दिन पश्चिम विहार होते हुए हरिनगर मामा के घर अपनी बहनों के साथ बाइक से जा रहा था.

मदद को चिल्लाती रही बहनें
अचानक एक पतंग का मांझा गर्दन में फंसने से गर्दन का आधा हिस्सा कट गया. युवक की बहनें मदद के लिए चिल्लाती रही पर किसी ने भी गाड़ी नहीं रोकी.

महिला ने रोकी कार
इस दौरान एक महिला ने गाड़ी रोककर लड़की से चिल्लाने की वजह पूछी और नीचे गिरे हुए मानव शर्मा को तुरंत बालाजी एक्शन अस्पताल पहुंचाया. जहां डॅाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
मानव शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं अब इस पूरे मामले की जांच पश्चिम विहार थाना पुलिस कर रही है.

Intro:
रक्षाबंधन के दिन पतंग का मांझा गले में उलझने से बाइक सवार की मौत। तेज मांझे से गर्दन का करीब आधा हिस्सा कट गया था। घटना दिल्ली के पश्चिम विहार थाना एरिया की । दो बहनों का इकलौता भाई था मृतक।

Body:
Vo1
28 साल का मानव शर्मा पैसे से सिविल इंजीनियर था। मानव शर्मा का परिवार बुध विहार में रहता है। मानव शर्मा की दो बहने हैं । मानव शर्मा रक्षाबंधन के दिन 15 अगस्त को रोहिणी के बुध विहार से पश्चिम विहार होते हुए हरिनगर अपनी मौसी के घर जा रहा था जहां मौसी के लड़के को राखी बांधने थी इसलिए मानव शर्मा की बहन भी मोटरसाइकिल पर साथ में ही थी। पश्चिम विहार एरिया में अचानक एक पतंग का मांझा मानव शर्मा की गर्दन में फसा और गर्दन का आधा हिस्सा काट दिया। घायल मानव शर्मा सड़क पर गिर गया। बहन मदद के लिए चिल्लाती रही सैकड़ों गाड़ियां पास से गुजरी किसी ने गाड़ी तक नहीं रोकी । कुछ देर बाद एक महिला ने गाड़ी रोककर लड़की से चिल्लाने की वजह पूछी और नीचे गिरे हुए मानव शर्मा को देखा तो वह महिला तुरंत उन्हें बालाजी एक्शन अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने मानव शर्मा को मृत घोषित कर दिया।

बाइट मानव शर्मा की बहन।

Conclusion:
यह मांझा चाइनीज मांझा था या दूसरा ये जांच का विषय है लेकिन जिस तरह से गर्दन को तेजी से काटा है संभावना जताई जा रही है कि यह चाइनीज मांझा ही था । मानव शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और पश्चिम विहार थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.