नई दिल्ली: राजधानी में तिलक नगर इलाके में एक घर से बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान आईबी के पूर्व कर्मचारी कमल के रूप में हुई. बताया गया कि वह पारिवारिक विवाद के कारण अकेले रहा करते थे. बुजुर्ग की उम्र 60 वर्ष थी.
मृतक की बेटी ने बताया कि वे बीते 31 जनवरी को ही आईबी से रिटायर हुए थे. उसने बताया कि वे शराब के आदी थे और ड्यूटी पर जाने की बात कहकर दोस्तों के साथ शराब पीने जाते थे. इतना ही नहीं पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने कई महीने से बेटी के स्कूल की फीस न देने के साथ घर खर्च भी देना बंद कर दिया था और सारे पैसे अपने हिसाब से खर्च किया करते थे. साथ ही यह भी बताया गया कि वह कर्ज के कारण परेशान चल रहे थे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: बदरपुर इलाके में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने कहा कि, आईबी कर्मचारी की लाश मिलने का मामला तब सामने आया, जब मृतक के पड़ोसी ने कॉल करके इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ-साथ क्राइम ब्रांच टीम भी पहुंची. बताया गया कि शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत तबीयत बिगड़ने के कारण हुई. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चलेगा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के तिलक नगर में विदेशी महिला की हुई मौत, मामले की जांच शुरू