नई दिल्ली: दिल्ली वेस्ट जिले के जनकपुरी इलाके के नाले में युवक की डेड बॉडी मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि यह मौत महज एक हादसा है या हत्या. अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
नाले में मिली डेड बॉडी: मंगलवार सुबह जनकपुरी थाना इलाके स्थित एक नाले में डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम टीम भी पहुंच गई और आसपास के लोगों को बुलाकर सबसे पहले डेड बॉडी के पहचान की कोशिश में जुट गई.
पुलिस की तमाम कोशिशें के बावजूद मौके पर शव की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद डेड बॉडी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सुबह कूड़ा वाला कूड़ा बीनने आया था सबसे पहले उसी ने डेड बॉडी देखी और आसपास के लोगों को बताया.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
जांच में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक का एक कान गायब था. अब उसके कान को चूहे ने खाया या फिर कोई और वजह है इसका पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा. पुलिस का कहना है कि पहले युवक के पहचान की कोशिश की जा रही है उसके बाद पोस्टमार्टम से यह बातें साफ हो पाएंगी कि युवक नाले में डूब गया था या फिर उसकी हत्या कर नाले में फेंक दिया गया. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने कहा कि सुबह लगभग 9 बजे के करीब पुलिस को कॉल कर किसी ने नाले में डेड बॉडी के होने की जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: मीट शॉप की आड़ में महिला बेच रही थी नशीला पदार्थ, एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने किया गिरफ्तार