नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के पश्चिम विहार में 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में लगातार विवाद गर्माता जा रहा है. दिल्ली महिला आयोग पुलिस पर आरोप लगा रहा है कि पहले ही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने में काफी देर करते हुए आरोपी को पकड़ा और लगातार इस मामले को हत्या की कोशिश का मामला बताया.
आयोग का कहना है कि दिल्ली पुलिस मामले में रेप को लेकर कुछ भी खुलकर नहीं बोल रही है. जिसके बाद ईटीवी भारत ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से बात की.
'बच्ची के साथ किया गया रेप, नहीं मान रही दिल्ली पुलिस'
दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि पीड़िता अभी एम्स अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस इसे रेप केस नहीं मान रही है. ना ही इस पर खुलकर कुछ बोल रही है. जबकि उन्होंने एम्स में बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की.
डॉक्टर ने साफ तौर पर बताया कि रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप दरिंदगी सामने आई है. बच्ची के शरीर पर काटने और धारदार हथियार से हमला करने के निशान हैं. बच्चे के प्राइवेट पार्ट को बुरी तरीके से जख्मी किया गया है. जिसके बाद बच्ची की हालत बेहद खराब बनी हुई है लेकिन दिल्ली पुलिस इसमें कुछ भी खुलकर नहीं बोल रही है.
आरोपी को दिलवाई जाए 6 महीने के भीतर फांसी
स्वाति मालीवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं दिल्ली पुलिस से अपील करती हूं कि जल्द से जल्द इस मामले में चार्जशीट फाइल करते हुए आरोपी को 6 महीने के भीतर फांसी की सजा दिलवाई जाने पर कदम उठाया जाए.
उन्होंने बताया कि दिल्ली महिला आयोग के पास जब कोई महिला कोई भी शिकायत लेकर आती है, तो हम सबसे पहले महिला की शिकायत को लेकर एफआईआर दर्ज करवाते हैं. जिससे उसे सही तरीके से जल्द न्याय मिल सके. लेकिन कई बार देखा है कि कई मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से काफी देर की जाती है.