नई दिल्ली: सुबह 5:00 बजे के करीब पुलिस को कॉल की गई कि हरी नगर के आशा पार्क इलाके के डब्ल्यू जेड 315 मकान में सिलेंडर फट गया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि घर की एक दीवार संडे ब्लॉक में क्षतिग्रस्त हो गई थी. घर के पांच लोगों को चोट आई थी. हालांकि उन लोगों को मामूली चोट आई थी, फिर भी दो लोगों को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल भेजा गया जहां से उनकी छुट्टी कर दी गई.
ये भी पढ़ें:-DDA फ्लैट की कीमत बाजार से ज्यादा, EWS फ्लैट पाना ज्यादा मुश्किल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोग एक ही परिवार के थे. पति-पत्नी के साथ-साथ उनके तीन बच्चों को भी मामूली चोट आई. दरअसल सुबह-सुबह गैस के लीकेज की वजह से सिलेंडर में आग लगी थी और उसके बाद यह घटना हुई.