नई दिल्ली: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही और इससे भी अधिक चिंता की बात यह है कि रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा भी कंट्रोल में नहीं आ रहा है. ऐसे में सरकार की यह कोशिश है कि दिल्ली के अधिक से अधिक इलाकों में लगातार कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाया जाएं. राजधानी का मार्केट इलाका हो या रिहायशी इलाका यहां लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जाए. ताकि समय से पता चलने पर इसकी रोकथाम के लिए प्रयास किया जाए.
घरों से बुला-बुला कर कोरोना टेस्ट कराया गया
ऐसी ही कोशिश के दौरान हरिनगर की पीली कोठी इलाके में कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाया गया. इस दौरान वेस्ट दिल्ली जिला कार्यालय की टीम के साथ सिविल डिफेंस कर्मी भी वहां मौजूद रहे और लोगों को घरों से बुला-बुला कर वहां टेस्ट कराया गया. इस दौरान लगभग 150 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया और 4 लोग पॉजिटिव पाए गए जिन्हें खास एहतियात के साथ होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार इनमें से दो घरों में काम करने वाली महिलाएं थीं और जो और 2 लोग पॉजिटिव पाए गए वह भी इन्हीं के घर के सदस्य थे.
टेस्टिंग से रुकेगी बढ़ती रफ्तार
सरकार इसी तरह कोरोना को लेकर अलग-अलग इलाकों में कैम्प लगवा रही और आस-पास के लोग रिहायशी या मार्केट इलाके के लोगों को बुलाकर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. इसके पीछे सरकार की कोशिश यही है कि जिस तरह से यह बीमारी बढ़ती जा रही है उसका समय से पता लगाकर इसकी रोकथाम की जा सके.