ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बढ़ रही रफ्तार, हरि नगर में चार लोग पाए गए पॉजिटिव - कोरोना टेस्ट पीली कोठी हरि नगर दिल्ली

राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में भले ही कुछ कमी दिख रही हो लेकिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हो रहा और यह सरकार की चिंता बढ़ा रहा है. ऐसे में अधिक से अधिक टेस्टिंग किए जाने को लेकर कैंप लगाए जा रहे हैं. हरि नगर इलाके की पीली कोठी में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाया गया. इस दौरान जिला कार्यालय की टीम भी वहां मौजूद रही. इस दौरान चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

Corona testing is increasing in Delhi,  four people are corona positive in Hari Nagar
हरि नगर इलाके की पीली कोठी में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाया गया
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही और इससे भी अधिक चिंता की बात यह है कि रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा भी कंट्रोल में नहीं आ रहा है. ऐसे में सरकार की यह कोशिश है कि दिल्ली के अधिक से अधिक इलाकों में लगातार कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाया जाएं. राजधानी का मार्केट इलाका हो या रिहायशी इलाका यहां लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जाए. ताकि समय से पता चलने पर इसकी रोकथाम के लिए प्रयास किया जाए.

हरि नगर इलाके की पीली कोठी में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाया गया

घरों से बुला-बुला कर कोरोना टेस्ट कराया गया

ऐसी ही कोशिश के दौरान हरिनगर की पीली कोठी इलाके में कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाया गया. इस दौरान वेस्ट दिल्ली जिला कार्यालय की टीम के साथ सिविल डिफेंस कर्मी भी वहां मौजूद रहे और लोगों को घरों से बुला-बुला कर वहां टेस्ट कराया गया. इस दौरान लगभग 150 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया और 4 लोग पॉजिटिव पाए गए जिन्हें खास एहतियात के साथ होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार इनमें से दो घरों में काम करने वाली महिलाएं थीं और जो और 2 लोग पॉजिटिव पाए गए वह भी इन्हीं के घर के सदस्य थे.

टेस्टिंग से रुकेगी बढ़ती रफ्तार

सरकार इसी तरह कोरोना को लेकर अलग-अलग इलाकों में कैम्प लगवा रही और आस-पास के लोग रिहायशी या मार्केट इलाके के लोगों को बुलाकर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. इसके पीछे सरकार की कोशिश यही है कि जिस तरह से यह बीमारी बढ़ती जा रही है उसका समय से पता लगाकर इसकी रोकथाम की जा सके.

नई दिल्ली: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही और इससे भी अधिक चिंता की बात यह है कि रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा भी कंट्रोल में नहीं आ रहा है. ऐसे में सरकार की यह कोशिश है कि दिल्ली के अधिक से अधिक इलाकों में लगातार कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाया जाएं. राजधानी का मार्केट इलाका हो या रिहायशी इलाका यहां लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जाए. ताकि समय से पता चलने पर इसकी रोकथाम के लिए प्रयास किया जाए.

हरि नगर इलाके की पीली कोठी में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाया गया

घरों से बुला-बुला कर कोरोना टेस्ट कराया गया

ऐसी ही कोशिश के दौरान हरिनगर की पीली कोठी इलाके में कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाया गया. इस दौरान वेस्ट दिल्ली जिला कार्यालय की टीम के साथ सिविल डिफेंस कर्मी भी वहां मौजूद रहे और लोगों को घरों से बुला-बुला कर वहां टेस्ट कराया गया. इस दौरान लगभग 150 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया और 4 लोग पॉजिटिव पाए गए जिन्हें खास एहतियात के साथ होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार इनमें से दो घरों में काम करने वाली महिलाएं थीं और जो और 2 लोग पॉजिटिव पाए गए वह भी इन्हीं के घर के सदस्य थे.

टेस्टिंग से रुकेगी बढ़ती रफ्तार

सरकार इसी तरह कोरोना को लेकर अलग-अलग इलाकों में कैम्प लगवा रही और आस-पास के लोग रिहायशी या मार्केट इलाके के लोगों को बुलाकर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. इसके पीछे सरकार की कोशिश यही है कि जिस तरह से यह बीमारी बढ़ती जा रही है उसका समय से पता लगाकर इसकी रोकथाम की जा सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.