नई दिल्लीः मायापुरी इलाके के क्लस्टर में रहनेवाले लोग कम्युनिटी टॉयलेट बंद होने से परेशान हैं. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को उठानी पड़ती है, लेकिन सुननेवाला कोई नहीं है. वहीं टॉयलेट बंद होने की जानकारी अब लगाई जा रही है.
इस दौरान मौके पर मौजूद एमसीडी के कर्मचारी से जब सवाल किया गया तो वह बिना कुछ बताए वहां से चले गए. वहीं टॉयलेट बंद होने का कारण सबमर्सिबल खराब होना बताया गया. यहां के लोगों की माने तो वे कई बार एमसीडी में शिकायत लेकर गए लेकिन कुछ नहीं हुआ. वहीं स्थानीय बीजेपी पार्षद किरण चोपड़ा ने भी पल्ला झाड़ लिया.
लोगों ने नेताओं को सुनाई खरी खोटी
लोगों ने कहा कि नेता जब वोट के लिए आते हैं तो बड़े-बड़े वादे करते हैं और जीतते ही सारे वादे भूल जाते हैं. एकतरफ पीएम मोदी स्वच्छ भारत बनाने की पहल में जुटे हैं और साउथ एमसीडी भी कूड़े के खिलाफ अभियान चला रही है. लेकिन उस अभियान का क्या फायदा जब जनप्रतिनिधियों का रवैया ही ठीक न हो.
दरअसल यहां के क्लस्टर में लगभग डेढ़ हजार लोग रहते हैं और ये राजनीतिक पार्टियों के लिए वोट बैंक भी हैं. वहीं दिलचस्प बात यह है कि ये लोग जहां रहते हैं वह कांग्रेस पर्षद का इलाका है और जो कम्युनिटी टॉयलेट है वो बीजेपी पार्षद का इलाका है. लोगों ने बताया कि टॉयलेट बंद होने की वजह भी यही है.