नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. इस महामारी से निजात मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पहले तो 21 का लॉकडाउन का आह्वान किया. लेकिन लगातार कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुये लॉकडाउन 3 मई तक फिर से बढ़ाना पड़ा.
विकासपुरी में किया गया सैनिटाइजेशन
कोरोना से बचाव के लिए विकास नगर 23 एस वार्ड के बीजेपी निगम पार्षद अपने पूरे वार्ड के हर गली मोहल्लों को सैनिटाइज करा रहे हैं. इस महामारी से हर कोई परेशान और इससे बचा कैसे जा सके. इसको लेकर हर एजेंसी भी तत्पर पर है. वायरस को पनपने ना दिया जाए. इसके लिये हर गली मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का भी तेजी से चल रहा है.