नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोती नगर में आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल में 270 बेड के नए भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी उनके साथ रहे. ये भवन अगले साल नवम्बर तक बनकर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद इस अस्पताल में पूरे 422 बेड हो जाएंगे.
अभी फिलहाल आचार्य भिक्षु अस्पताल में 152 बेड मौजूद है. 270 बेड वाला नया भवन तैयार होने के बाद इस अस्पताल में पूरे 422 बेड हो जाएंगे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मोतीनगर को आगामी कुछ दिनों में 422 बेड का अस्पताल मिल जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमें लोगों से सूचना मिलती है कि आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल में काफी अच्छी चिकित्सा सुविधा है और ये सिर्फ जनता की बदौलत पूरा हुआ है, क्योंकि आपने वैसी ईमानदार सरकार चुनी जिसने यहां के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और मेडिकल स्टाफ को अपने अनुसार काम करने की छूट दी.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया भवन
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस नए भवन की विशेषता बताई और कहा कि ये नया भवन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें पूरी चिकित्सा सुविधा होगी, पूरी तरह से एयर कंडीशन कमरे होंगे, साथ ही ऐसी सुविधा होगी कि दवा के लिए मरीज को या उनके तीमारदारों को दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, एक बटन दबाने पर दवा उनके पास आ जाएगी.
इस नए भवन के निर्माण में करीब 94 करोड़ का खर्च आना है और इसके पूरी तरह तैयार होने का ऐस्टीमेटेड टाइम दिसंबर 2020 है, लेकिन यहां पीडब्ल्यूडी के एडीजी ने कहा कि यह नवंबर 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा और इसमें चिकित्सा सुविधा शुरू हो जाएगी. इसे लेकर ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसके अलावा पांच अन्य नए अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं.