नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस के तमाम दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है और वो जब चाहे जहां चाहें वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं. तिलक नगर में सोमवार शाम अचानक जब फायरिंग हुई तो लोग हैरान रह गए. जानकारी के अनुसार 2 राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद बदमाश कार में सवार हो फरार हो गए. गनीमत रही कि गोली हवा में चली वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि घटना के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई.
हालांकि पुलिस अभी कुछ बता नहीं रही है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब बदमाश तिलक में फायरिंग कर भागे तो पूरी दिल्ली में मैसेज फ्लैश कर नाकाबंदी कर दी गयी और उसके बाद सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट इलाके में उसी आई-20 कार को पुलिस ने पकड़ा है. साथ ही उसमे सवार 2 बदमाशों को हिरासत में लिया है. जबकि एक फरार होना में कामयाब रहा.
वेस्ट में फायरिंग सेंट्रल में अरेस्ट
अब सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है साथ ही उनसे पूछताछ में इस बात का पता भी लगाएगी की आखिर उन्होंने हवा में गोलियां किस पर चलाई और इसके पीछे वजह क्या थी