ETV Bharat / state

Rajouri Garden Road Rage : टक्कर मारने के बाद कार सवार ने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा

राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर कार सवार युवक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी और उसको बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

delhi crime news
दिल्ली में हॉर्न बजाने पर विवाद
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 7:41 PM IST

दिल्ली में हॉर्न बजाने पर विवाद

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला कांड के बाद राजौरी गार्डन इलाके से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां गुरुवार शाम को महज हॉर्न बजाने की बात पर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद कार सवार युवक ने बीच-बचाव करने आए व्यक्ति को टक्कर मारते हुए उसे कार की बोनट पर लगभग 500 मीटर तक घसीट कर ले गया. कुछ लोगों द्वारा कार सवार का पीछा किये जाने पर कार का ब्रेक लगाकर बोनट पर लटके व्यक्ति को गिराकर वह फरार हो गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

मामला राजा गार्डन रिंग रोड की है. जब प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले जय प्रकाश रोहिणी से राजा गार्डन चौक अपने मित्र हरविंदर कोहली से मिलने आ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार के आगे एक युवक अपनी कार में बैठा था, जय प्रकाश ने हॉर्न बजाकर साइड मांगी. साइड नहीं मिलने पर उसने दूसरे छोर से गाड़ी निकाली और आगे निकल गए. इस बात से गुस्साए युवक ने आगे आकर जय प्रकाश की कार के आगे अपनी कार खड़ी कर दी. पहले उनसे बहस हुई फिर जय प्रकाश पर हाथ उठाया. इस बीच कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए.

ये भी पढ़ें : झुग्गियों को हटाए जाने के खिलाफ AAP का बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन

भीड़ जमा देखकर हरविंदर जब पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके मित्र के साथ एक युवक मारपीट कर रहा है. वह बीच बचाव करने की कोशिश करने लगे तो, युवक ने उनके ऊपर भी हाथ उठाया. इस बीच कार में बैठे युवक के पिता ने युवक को कहा कि उस व्यक्ति को उड़ा दे जिसने बीचबचाव किया था, इसके बाद कार सवार युवक ने हरविंदर को पहले टक्कर मारी, इससे वह गाड़ी के बोनट पर गिर गए. उन्होंने गाड़ी का वाइपर पकड़ लिया और बोनट पर लटक गए. युवक ने कार रोकने की बजाय लगभग 400 से 500 मीटर तक कार को भगाया.

इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ बाइक सवार और कार सवार ने युवक के कार को ओवरटेक किया तो युवक ने ब्रेक लगाकर हरविंदर कोहली को नीचे गिरा दिया. फिर कार सवार वहां से फरार हो गया. हरविंदर कोहली का कहना है कि जब वह पुलिस में शिकायत करने गए तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद चार बार शिकायत लिखवाई. बीती रात तक कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस पूरे मामले की लीपापोती करने में लगी हुई थी और समझौते का दबाव बना रहे थे.

ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय पर CBI का छापा

वहीं, पुलिस का कहना है कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी कार सवार युवक से पूछताछ की जा रही है. लेकिन पीड़ित हरविंदर कोहली और जयप्रकाश का कहना है इस घटना में उनकी जान भी जा सकती थी. बावजूद इसके पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, जो कहीं न कहीं पुलिस के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़ा करती है.

दिल्ली में हॉर्न बजाने पर विवाद

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला कांड के बाद राजौरी गार्डन इलाके से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां गुरुवार शाम को महज हॉर्न बजाने की बात पर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद कार सवार युवक ने बीच-बचाव करने आए व्यक्ति को टक्कर मारते हुए उसे कार की बोनट पर लगभग 500 मीटर तक घसीट कर ले गया. कुछ लोगों द्वारा कार सवार का पीछा किये जाने पर कार का ब्रेक लगाकर बोनट पर लटके व्यक्ति को गिराकर वह फरार हो गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

मामला राजा गार्डन रिंग रोड की है. जब प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले जय प्रकाश रोहिणी से राजा गार्डन चौक अपने मित्र हरविंदर कोहली से मिलने आ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार के आगे एक युवक अपनी कार में बैठा था, जय प्रकाश ने हॉर्न बजाकर साइड मांगी. साइड नहीं मिलने पर उसने दूसरे छोर से गाड़ी निकाली और आगे निकल गए. इस बात से गुस्साए युवक ने आगे आकर जय प्रकाश की कार के आगे अपनी कार खड़ी कर दी. पहले उनसे बहस हुई फिर जय प्रकाश पर हाथ उठाया. इस बीच कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए.

ये भी पढ़ें : झुग्गियों को हटाए जाने के खिलाफ AAP का बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन

भीड़ जमा देखकर हरविंदर जब पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके मित्र के साथ एक युवक मारपीट कर रहा है. वह बीच बचाव करने की कोशिश करने लगे तो, युवक ने उनके ऊपर भी हाथ उठाया. इस बीच कार में बैठे युवक के पिता ने युवक को कहा कि उस व्यक्ति को उड़ा दे जिसने बीचबचाव किया था, इसके बाद कार सवार युवक ने हरविंदर को पहले टक्कर मारी, इससे वह गाड़ी के बोनट पर गिर गए. उन्होंने गाड़ी का वाइपर पकड़ लिया और बोनट पर लटक गए. युवक ने कार रोकने की बजाय लगभग 400 से 500 मीटर तक कार को भगाया.

इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ बाइक सवार और कार सवार ने युवक के कार को ओवरटेक किया तो युवक ने ब्रेक लगाकर हरविंदर कोहली को नीचे गिरा दिया. फिर कार सवार वहां से फरार हो गया. हरविंदर कोहली का कहना है कि जब वह पुलिस में शिकायत करने गए तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद चार बार शिकायत लिखवाई. बीती रात तक कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस पूरे मामले की लीपापोती करने में लगी हुई थी और समझौते का दबाव बना रहे थे.

ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय पर CBI का छापा

वहीं, पुलिस का कहना है कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी कार सवार युवक से पूछताछ की जा रही है. लेकिन पीड़ित हरविंदर कोहली और जयप्रकाश का कहना है इस घटना में उनकी जान भी जा सकती थी. बावजूद इसके पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, जो कहीं न कहीं पुलिस के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़ा करती है.

Last Updated : Jan 14, 2023, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.