नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली की सबसे पॉश मार्केट राजौरी गार्डन (Rajauri Garden) अतिक्रमण की चपेट में है. इस समस्या से निपटने के लिए राजौरी गार्डन मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (Rajouri Garden Market Traders Association) ने अभियान चलाया है. इसके तहत दुकानदारों से पटरियों पर दुकान लगाने या लगवाने वालों को जल्द खत्म करने के लिए कहा गया. ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई.
राजौरी गार्डन (Rajauri Garden) मैन मार्केट में लोगों को अतिक्रमण की वजह से काफी परेशानी होती है. इस समस्या को दूर करने के लिए मार्केट की ट्रेडर्स एसोसिएशन (Rajouri Garden Market Traders Association) ने एक अभियान चलाया. दुकानदारों को आगाह करने के साथ-साथ चेतावनी दी गई कि वे अपनी दुकान के आगर पटरियों पर दुकान चलाते हैं या लगवाते हैं, उन्हें बंद करें क्योंकि इससे रास्ता जाम होता और आने-जाने वाले लोगों को इससे परेशानी होती है.
मार्केट एसोसिएसन के पदाधिकारियों का मानना है कि पटरियों पर मार्केट लगवाने से लोगों को गाड़ियां खड़ी करने में दिक्कत होती है. इसके अलावा बाजार में खरीददारों भी परेशान होते हैं. इससे सुरक्षा में भी चूक होती है.
मार्केट एसोसिएशन का मानना है कि अतिक्रमण की वजह से बाजार में आने वाले खरीददारों की संख्या में भी कमी आई है. इसका असर व्यवसाय पर भी पड़ा है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि दुकान के आगे पटरियों पर बाजार लगाना बंद किया जाए, नहीं तो दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एसोसिएशन ने इस अभियान के दौरान साफ तौर पर दुकानदारों को आगाह किया कि उनके पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि कौन दुकानदार पटरियों पर दुकान लगाता है, ये बात सही भी है कि अतिक्रमण की वजह से अक्सर बाजार में जाम के कारण ग्राहक परेशान होते हैं और फिर ऐसे बाजार में आने से परहेज तो करते ही हैं. साथ ही सुरक्षा को लेकर भी बड़ा खतरा होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए मार्किट एसोसिएशन ऐसी पहल कर रहा है.