ETV Bharat / state

वंदे भारत के चलने से बढ़ेगा नांगल राया बाजार का व्यापार - वंदे भारत ट्रेन

दिल्ली से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रैन के चलने से नांगल राया के व्यापारी बेहद खुश हैं. इस बाजार में जयपुर और राजस्थान से जुड़े सामानों की बिक्री होती है, जिससे वह काम समय में राजस्थान से अपना माल मांगा सकते हैं.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 4:54 PM IST

नांगल राया बाजार के व्यापारी

नई दिल्ली: वंदे भारत ट्रेन के दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से जयपुर तक चलने के बाद से दिल्ली कैंट से सटा मुख्य बाजार नांगल राया के व्यापारी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि इस बाजार में जयपुर और राजस्थान से जुड़े सामानों की बिक्री होती है. इस वजह से इसे ट्रेन के चलने से आने वाले दिनों में उनके व्यापार को एक नई दिशा मिलेगी.

दरअसल इस बाजार के 70 फ़ीसदी लोग पुश्तैनी रूप से राजस्थान या हरियाणा के किसी न किसी गांव शहर से जुड़े हुए हैं, जो सालों पहले आकर यहां बस गए थे. अब इस बंदे भारत ट्रेन के चलने से ना सिर्फ यहां के व्यापारियों को अपने घर जाने में सुविधा होगी, बल्कि अपने व्यापार को भी बढ़ाने में मदद मिलेगी. दरअसल राजस्थान से कुर्तियां, जूतियां और अन्य पारंपरिक सामान वहां से लाकर इस बाजार में बेचे जाते हैं और कुछ दुकानें ऐसी हैं जो वहीं के कपड़े और जूतियां खासतौर पर बेचते हैं.

ऐसे में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से उनके जयपुर और अन्य शहरों में आने जाने में कम वक्त लगेगा. साथ ही रोज के रोज उन्हें वहां की लेटेस्ट कपड़ों की डिजाइन भी समय रहते मिल पाएगी, जिससे इनके व्यवसाय के बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं. नंगल राया बाजार के व्यापारियों का कहना है कि वहां से काफी व्यापारी इस बाजार में आते हैं और वहां की जूतियां और कुर्तियां कि यहां काफी मांग है. पहले इन सामानों को लाने में जो वक्त लगता था उसमें काफी कमी आएगी.

इसे भी पढ़ें: BJP Targeted Kejriwal: आशीष सूद ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- वह हमेशा इसी तरह करते हैं ड्रामा

साथ ही इन व्यापारियों का यह भी मानना है कि चूंकि ट्रेन दिल्ली कैंट पर ही खत्म होती है और फिर यहीं से शुरू होगी, ऐसे में जो व्यापारी यहां उतरेंगे या फिर यहां से जाएंगे वह नांगल राया बाजार से ही होकर गुजरेंगे, क्योंकि यही एक मुख्य रास्ता रेलवे स्टेशन से आने जाने का है, तो कहीं न कहीं इस वजह से भी इन्हें उम्मीद है. इससे बाजार की बिक्री बढ़ेगी क्योंकि अधिकतर लोग अपनी जरूरतों का सामान यहां से खरीदेंगे.

इसे भी पढ़ें: Money Laundering Case: कोर्ट ने सुकेश के खिलाफ ED की चार्जशीट पर लिया संज्ञान, अगली सुनवाई 29 अप्रैल को

नांगल राया बाजार के व्यापारी

नई दिल्ली: वंदे भारत ट्रेन के दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से जयपुर तक चलने के बाद से दिल्ली कैंट से सटा मुख्य बाजार नांगल राया के व्यापारी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि इस बाजार में जयपुर और राजस्थान से जुड़े सामानों की बिक्री होती है. इस वजह से इसे ट्रेन के चलने से आने वाले दिनों में उनके व्यापार को एक नई दिशा मिलेगी.

दरअसल इस बाजार के 70 फ़ीसदी लोग पुश्तैनी रूप से राजस्थान या हरियाणा के किसी न किसी गांव शहर से जुड़े हुए हैं, जो सालों पहले आकर यहां बस गए थे. अब इस बंदे भारत ट्रेन के चलने से ना सिर्फ यहां के व्यापारियों को अपने घर जाने में सुविधा होगी, बल्कि अपने व्यापार को भी बढ़ाने में मदद मिलेगी. दरअसल राजस्थान से कुर्तियां, जूतियां और अन्य पारंपरिक सामान वहां से लाकर इस बाजार में बेचे जाते हैं और कुछ दुकानें ऐसी हैं जो वहीं के कपड़े और जूतियां खासतौर पर बेचते हैं.

ऐसे में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से उनके जयपुर और अन्य शहरों में आने जाने में कम वक्त लगेगा. साथ ही रोज के रोज उन्हें वहां की लेटेस्ट कपड़ों की डिजाइन भी समय रहते मिल पाएगी, जिससे इनके व्यवसाय के बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं. नंगल राया बाजार के व्यापारियों का कहना है कि वहां से काफी व्यापारी इस बाजार में आते हैं और वहां की जूतियां और कुर्तियां कि यहां काफी मांग है. पहले इन सामानों को लाने में जो वक्त लगता था उसमें काफी कमी आएगी.

इसे भी पढ़ें: BJP Targeted Kejriwal: आशीष सूद ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- वह हमेशा इसी तरह करते हैं ड्रामा

साथ ही इन व्यापारियों का यह भी मानना है कि चूंकि ट्रेन दिल्ली कैंट पर ही खत्म होती है और फिर यहीं से शुरू होगी, ऐसे में जो व्यापारी यहां उतरेंगे या फिर यहां से जाएंगे वह नांगल राया बाजार से ही होकर गुजरेंगे, क्योंकि यही एक मुख्य रास्ता रेलवे स्टेशन से आने जाने का है, तो कहीं न कहीं इस वजह से भी इन्हें उम्मीद है. इससे बाजार की बिक्री बढ़ेगी क्योंकि अधिकतर लोग अपनी जरूरतों का सामान यहां से खरीदेंगे.

इसे भी पढ़ें: Money Laundering Case: कोर्ट ने सुकेश के खिलाफ ED की चार्जशीट पर लिया संज्ञान, अगली सुनवाई 29 अप्रैल को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.