नई दिल्ली: मंगलवार शाम यमुना में नहाने आये दो लड़के डूबे गए. डूबने के बाद एक को तुरंत बचाया गया, जबकि दूसरे लड़के का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. गोताखोर शव की तलाश में अभी तक जुटे हैं. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और बचाव दल को दी गई है.
19 साल का कृष और 18 साल का शिखर दोनों उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र के अंतर्गत यमुना में नहाने के लिए गए थे. दोनों यमुना में पुराने वजीराबाद पुल के पास सूर घाट पर नहाने रहे थे. नहाने के दौरान दोनों यमुना में डूबने लगे तो पास में ही तैनात गोताखोरों ने 18 साल के शिखर को तुरंत निकाल लिया, जिसकी जान बच गई. कृष को गोताखोर भी नहीं तलाश पाए, वो पानी में बह गया. मंगलवार शाम से दोपहर बाद भी कृष का शव बरामद नहीं हो पाया है. दोनों ही लड़के मुकुंदपुर के रहने वाले थे.
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. गोताखोरों की मदद से दूसरे युवक के शव की तलाश की जा रही है. घटना के बाद भी यमुना में डूबे युवक का शव नहीं मिला है. इसके लिए पुलिस टीम गोताखोरों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत कर रही है, ताकि शव को बाहर निकाला जा सके.
ये भी पढ़ें: बुराड़ी: यमुना में नहाने गए चार लड़कों की डूबने से मौत, तीन के शव बरामद, एक की तलाश जारी
स्थानीय पुलिस बोट क्लब के गोताखोर और लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. हालांकि, अभी तक शव को तलाश नहीं किया जा सका है. बता दें, बीते 2 महीने में यमुना में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है. यमुना किनारे सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. लोग यमुना में नहाने के लिए आते हैं और गहरे पानी में जाने से लोगों के साथ हादसे हो रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप