नई दिल्लीः कोरोना काल में इंसानियत की मिसाल पेश कर चुकी जितेंदर सिंह संटी की संस्था ने अब नई पहल शुरू कर दी है. संस्था ने शहीद भगत सिंह सेवा दल की तरफ से तिलक नगर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया. जहां काफी संख्या में लोगों ने ब्लड डोनेट किया.
शहीद भगत सिंह सेवा दल की तरफ से एकबार फिर तिलक नगर में रक्तदान शिविर लगाया गया. जहां आमलोगों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने भी रक्त देकर इंसानियत का फर्ज निभाया. इस दौरान संस्था के प्रमुख और कोरोना वॉरियर्स जितेंदर सिंह संटी भी पहुंचे और लोगों का हौसला बढ़ाया.
जितेंदर सिंह संटी ने कई कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था कोरोना से पहले भी लोगों के लिए अलग-अलग काम कर रही है थी. और अब इस संकट के समय में कैसे पीठ दिखा सकते थे. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार पर सवाल भी उठाए.
शहीद भगत सिंह सेवा दल इससे पहले पांच बार रक्तदान शिविर लगा चुकी है और छठा शिविर तिलक नगर में लगाया. यहां से जमा रक्त को कोरोना मरीजों को दिया जाएगा. जितेंदर सिंह संटी अबतक 300 से अधिक कोविड19 से संक्रमित मृतकों के शवों का दाह संस्कार कर चुके हैं. उन्होंने ऐसा कर इंसानियत की मिशाल पेश की है.