नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में बीजेपी के नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का समर्थन करने पर विरोध किया. साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायक सुखबीर दलाल के ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका. रविवार को भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुंडका, हिरण कूदना मोड़ इलाके में दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का समर्थन करने पर विरोध जताया.
केजरीवाल पर देशद्रोहियों के समर्थन का लगाया आरोप
इस दौरान 'आप' स्थानीय विधायक के ऑफिस का घेराव किया. वहीं क्षेत्र के पूर्व निगम पार्षद मास्टर आजाद और भाजपा नेता दुष्यंत लाकड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर देशद्रोहियों का समर्थन करने का आरोप लगाया.
भाजपा ने मुख्यमंत्री का किया विरोध
आरोप है कि जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार द्वारा देश के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी. इस मामले में कन्हैया के खिलाफ मुकदमे भी चल रहे हैं. ऐसे में कन्हैया कुमार व उनके समर्थकों को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' कहा जा रहा है. वहीं आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका समर्थन कर रहे हैं. जिसका भाजपा जमकर विरोध कर रही है.