नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों पानी को लेकर सियासत और भी तेज हो गई है. अब तक तो केजरीवाल सरकार पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब उसके विरोध में धरना प्रदर्शन भी हो रहे हैं.
विपक्ष दल ने किया धरना प्रदर्शन
ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सबसे ज्यादा गंदे पानी है. इसको लेकर सभी विपक्षी दलों ने केजरीवाल सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. मंडल अध्यक्ष व नगर निगम के पूर्व प्रत्याशी गगन साहनी ने बताया कि इस समय जल मंत्रालय मुख्यमंत्री केजरीवाल के हाथ में है. लेकिन उसके बाद भी दिल्ली में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है इसीलिए वो धारना प्रदर्शन कर रही है.
'गंदे पानी से बच्चे हो रहे बीमार'
पार्षद अमरजीत सिंह पप्पू का कहना है कि हमारे स्थानीय विधायक ने पूरे विधानसभा में करोड़ो रूपये के स्टील बोर्ड लगवाए है, लेकिन एक बार भी उन्हें पानी की पाइप बदलने का ख्याल नहीं आया. गंदा पानी पीने से इलाके के बच्चे बीमार पड़ रहे है. लेकिन विधायक ने इसको लेकर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
पार्षद पप्पू ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के विधायक खुद कुछ काम नहीं करते और उल्टा एमसीडी व पार्षदों को बदनाम करते है, कि वो कुछ काम नही करते.