नई दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर सत्येंद्र जैन के एक वीडियो को लेकर आप पर निशाना साधा है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि जेल के अंदर चौपाल चलाना, जेल अधीक्षक के साथ मीटिंग करना और एक रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बताना ये सब संविधान का मजाक उड़ाना है. वहीं सांसद ने मटियाला से आप विधायक के बेटे का टिकट के बदले पैसों के लेन-देन का ऑडियों का भी खुलासा किया.
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं मंत्री संवैधानिक पद पर बैठकर उसका मज़ाक उड़ा रहे हैं. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कोई मंत्री पिछले छह महीनों से जेल में हो, कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी हो लेकिन उसका इस्तीफा नहीं लिया गया. कैदी होने के बावजूद आज भी सत्येन्द्र जैन जेल मंत्री होने के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. इसलिए जेल अधीक्षक उनके सामने हाजिरी लगाने जाते रहते हैं.
प्रवेश वार्म ने कहा कि जेल के मैन्यूल के रूल नंबर 619 के अनुसार, जेल के अंदर कोई भी बाहर का खाना आना पूर्णतः वर्जित है. अगर कोई डॉक्टर कोई खाना एडवाइस करता है तो रुल नंबर 364 के अनुसार उस खाने को रुम के अंदर नहीं खा सकते, उसे डाइनिंग एरिया में ही खाना होगा. उन्होंने कहा कि डॉक्टर को रूल नंबर 443 के अनुसार जेल के अंदर कभी भी किसी भी वक्त जा सकता है. लेकिन मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि जेल के अंदर डॉक्टर को आने की अनुमति नहीं है, इसलिए फिजियोथेरेपिस्ट को भेजा गया.
ये भी पढ़ें: MCD Election: भाजपा ने झोंकी ताकत, रविवार को उतरेंगे एक लाख कार्यकर्ता
वहीं दूसरी तरफ प्रेस वार्ता में सांसद प्रवेश वर्मा ने मटियाला के आप विधायक गुलाब सिंह यादव के बेटे का एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया, जिसमें टिकट की खरीद-फरोख्त के बारे में चर्चा और बातचीत करने का आरोप लगाया. कहा कि आम आदमी पार्टी का चेहरा और चरित्र सबके सामने आ चुका है. वे इस ऑडियो क्लिप को एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंपेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप