नई दिल्ली: ED द्वारा नोटिस मिलने के बाद से ही बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है. इस बीच भाजपा नेता आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल के नाम ARVIND (avoid responsibility void initiative neglect development) को लेकर उन्हें घेरा है. जिसके लिए उन्होंने बाकायदा कार्ड बनाया है. इसके जरिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल सहित इंडिया एलायंस के 25 नेताओं पर निशाना साधा है.
दरअसल, उन्होंने ताश की पत्तोंं की तरह 25 कार्ड बनवाए हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल के अलावा इंडिया गठबंधन के अलग-अलग नेताओं की तस्वीर छपी है. साथ ही उनके द्वारा किए गए घोटाले की डिटेल भी दी गई है. इस कार्ड के द्वारा जताए जा रहे विरोध में खास बात यह है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अरविंद शब्द के एक-एक लेटर को अलग-अलग तरह से डिफाइन किया गया है. साथ ही उनका यह भी कहना है अभी तो एक मामले में जांच चल रही है. अभी सीएम के खिलाफ कई मामलों में जांच होनी तय है, जिसमें शीश महल का घोटाला भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: आज ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, MP के सिंगरौली में करेंगे रोड शो
आशीष सूद ने ये भी कहा कि, 'आने वाले दिनों में वह इस कार्ड को जनता के बीच भी बांटेंगे और जनता को बताएंगे कि केजरीवाल ने किस तरह से घोटाला किया है. आशीष सूद ने यह संकेत दिए हैं कि जिस तरह से बिहार में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ घोटाले सामने आने के बाद जब वह जेल गए थे तो उन्होंने अपना प्रतिनिधि बनाया था. उसी तर्ज पर अरविंद केजरीवाल भी वही नीति अपनाए और इसके लिए शायद लालू प्रसाद यादव ने अरविंद केजरीवाल के कान में यह मंत्र जरूर दिया होगा. बता दें कि ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद से ही भाजपा हमलावर है और अब अरविंद केजरीवाल के ईडी दफ्तर नहीं जाने के बाद से बीजेपी नेताओं द्वारा अलग-अलग स्तर पर विरोध का तरीका भी बदलता जा रहा है.
यह भी पढ़ें- ED Raids: दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर करीब 22 घंटे चली ईडी की रेड, कही ये बात