ETV Bharat / state

BJP नेताओं ने विकासपुरी के क्लस्टर में बांटे मास्क, सैनिटाइजर और स्टीमर

सोमवार से दिल्ली में लॉकडाउन (delhi lockdown) चरणबद्ध तरीके से खोल दिया गया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है. कोरोना का खतरा अब भी है. इसलिए सावधानी जरूरी है. ऐसे में विकासपुरी के इंदिरा कैंप नंबर 5 में बीजेपी नेता श्याम जाजू के नेतृत्व में बीजेपी नेता और प्रवक्ता शालिनी दुआ ने लोगों को एक महीने के मास्क के साथ-साथ भाप लिए स्टीमर और सेनिटाइजर का वितरण किया.

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:55 PM IST

bjp leaders distribute mask steamer in vikaspuri delhi
बीजेपी नेताओं ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर और स्टीमर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना (delhi corona) के मामले भले ही कम हो गए हों, लेकिन अब भी खत्म नहीं हुए हैं. ऐसे में लोग बेपरवाह न हो इसे देखते हुए. विकासपुरी इलाके के इंदिरा कैंप नंबर 5 में बीजेपी की तरफ से लोगों में मास्क, सैनिटाइजर और स्टीमर का वितरण किया गया. साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया.

विकासपुरी की झुग्गियों में पहुंचे बीजेपी नेता

सोमवार से दिल्ली में लॉकडाउन (delhi lockdown) चरणबद्ध तरीके से खोल दिया गया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है. कोरोना का खतरा अब भी है. इसलिए सावधानी जरूरी है. ऐसे में विकासपुरी के इंदिरा कैंप नंबर 5 में बीजेपी नेता श्याम जाजू के नेतृत्व में बीजेपी नेता और प्रवक्ता शालिनी दुआ ने लोगों को एक महीने के मास्क के साथ- साथ भाप लिए स्टीमर और सेनिटाइजर का वितरण किया.

बीजेपी नेताओं ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर और स्टीमर

यह भी पढ़ें:- Delhi Corona: 2 मार्च के बाद से सबसे कम केस, 0.36 फीसदी हुई संक्रमण दर

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाई

श्याम जाजू का कहना है कि प्रधानमंत्री ने अपनी तरफ से कई जरूरी कदम उठाए हैं, लेकिन पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आम लोगों जरूरत की चीजें दे रहे हैं. वहीं शालिनी दुआ का कहना है कि उन्होंने दूसरे कैंप में यह सारी चीजें बांटी थी. कैंप 5 के लोगों के लिए भी यह सब जरूरी था.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना (delhi corona) के मामले भले ही कम हो गए हों, लेकिन अब भी खत्म नहीं हुए हैं. ऐसे में लोग बेपरवाह न हो इसे देखते हुए. विकासपुरी इलाके के इंदिरा कैंप नंबर 5 में बीजेपी की तरफ से लोगों में मास्क, सैनिटाइजर और स्टीमर का वितरण किया गया. साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया.

विकासपुरी की झुग्गियों में पहुंचे बीजेपी नेता

सोमवार से दिल्ली में लॉकडाउन (delhi lockdown) चरणबद्ध तरीके से खोल दिया गया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है. कोरोना का खतरा अब भी है. इसलिए सावधानी जरूरी है. ऐसे में विकासपुरी के इंदिरा कैंप नंबर 5 में बीजेपी नेता श्याम जाजू के नेतृत्व में बीजेपी नेता और प्रवक्ता शालिनी दुआ ने लोगों को एक महीने के मास्क के साथ- साथ भाप लिए स्टीमर और सेनिटाइजर का वितरण किया.

बीजेपी नेताओं ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर और स्टीमर

यह भी पढ़ें:- Delhi Corona: 2 मार्च के बाद से सबसे कम केस, 0.36 फीसदी हुई संक्रमण दर

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाई

श्याम जाजू का कहना है कि प्रधानमंत्री ने अपनी तरफ से कई जरूरी कदम उठाए हैं, लेकिन पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आम लोगों जरूरत की चीजें दे रहे हैं. वहीं शालिनी दुआ का कहना है कि उन्होंने दूसरे कैंप में यह सारी चीजें बांटी थी. कैंप 5 के लोगों के लिए भी यह सब जरूरी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.